- Home
- /
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा...
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी से ग्राहक परेशान

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। मध्यांचल ग्रामीण बैंक देवेंद्रनगर में शाखा प्रबंधक की तानाशाही से बैंक ग्राहकों सहित बैंक पहुंचने वाले आम लोग परेशान हैं। लोगों ने बताया कि बैंक समय पर न ही खुलता है बैंक खुलने का समय सुबह 10 से 4 बजे तक का समय स्टेट लेबल बैंकर्स कमेटी द्वारा निर्धारित किया गया है और लंच का समय दोपहर ०2 से ०2:30 बजे निर्धारित है लेकिन देवेंद्रनगर शाखा प्रबंधक की तानाशाही के चलते यह सब नियम केवल बोर्ड में लिखे बस दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी मर्जी के अनुसार सुबह १० बजे के बाद ही बैंक खुलवाते हैं और जब उनका मन होता है तब लंच करने चले जाते है जिसके चलते ग्राहको को घंटो इंतजार करना होता है। वहीं दिनांक ०4 नवंबर 2022 को ग्राहकों ने जब शाखा प्रबंधक से इस मनमानी पर बात की तो उनके द्वारा कई ग्राहकों से शाखा प्रबंधक द्वारा अभद्रता भी की गई। इस संबंध में बैंक के उच्चाधिकारियों को जानकारी न हो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि कंप्यूटर में बैंकिंग कार्य का संपादन शुरू होते ही उसकी टाइमिंग रिकॉर्ड होती है। जिसका निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए। वही बैंक परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा भी मैनेजर की तानाशाही और निष्क्रिय अधिकारी राज का गवाह है।
Created On :   6 Nov 2022 4:48 PM IST