- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Cyber criminal is blackmailing the girl student by threatening to load obscene photos
प्रकरण दर्ज: अश्लील फोटो लोड करने की धमकी देकर साइबर अपराधी छात्रा को कर रहा ब्लैकमेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर अपराधी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है। उसने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी छात्रा को दी है। प्रकरण उजागर होेने पर शनिवार को मानकापुर थाने में साइबर अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। साइबर टीम प्रकरण को सुलझाने का प्रयास कर रही है। मानकापुर क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है।
सोशल मीडिया पर आरोपी से हुई थी पहचान
अगस्त 2021 में सोशल मीडिया पर छात्रा साइबर अपराधी रितिक मिश्रा के संपर्क में आई। इसके बाद छात्रा, रितिक के साथ रोजाना मोबाइल पर बात और चैट करने लगी। चंगुल में फंसी छात्रा के इस दौरान रितिक ने अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त कर लिए। अपनी गलती का एहसास होने पर छात्रा ने रितिक से बात करना बंद कर दिया, रितिक ब्लैकमेलिंग पर उतर आया।
ओडिशा का है आरोपी
रितिक लगातार छात्रा को धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है कि, उसने अपनी और अश्लील फोटो और वीडियो नहीं भेजे, तो उसके रिश्तेदार और मित्रों को उसकी अश्लील फोटो भेज देगा। डरी-सहमी छात्रा ने इसी बारे में अपनी मां को बताया। पश्चात मामला थाने पहुंचा। वरिष्ठ निरीक्षक वैयजंती मांडवधरे के आदेश पर रितिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक तौर पर जानकारी िमली है कि, आरोपी रितिक ओडिशा का रहने वाला है। जांच जारी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
संक्रमण का असर: कागजों पर नागपुर मनपा की ऑनलाइन पढ़ाई, स्कूल और महाविद्यालय 15 फरवरी तक बंद रहेंगे
मंजूर: नागपुर विधि विश्वविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए 8 करोड़
पुलिस वर्दी में 11 लाख लूटे : नागपुर के व्यापारी का इंदौर में हुआ अपहरण
लगाई आग: गाड़ियों की तोड़फोड़ के बाद किया हमला
उपलब्धि: नागपुर की पूजा गायकवाड़ "मिसेज इंडिया गैलेक्सी नोबेल" में चयनित