साइबर पुलिस ने दी सलाह, सावधान रहे ट्विटर इस्तेमाल करने वाले

Cyber ​​police gave advice, be careful users of Twitter
साइबर पुलिस ने दी सलाह, सावधान रहे ट्विटर इस्तेमाल करने वाले
साइबर पुलिस ने दी सलाह, सावधान रहे ट्विटर इस्तेमाल करने वाले

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बराक ओबामा, बिल गेट, एलन मस्क और वारेन बफ़ेट जैसी हस्तियों के  टि्वटर अकाउंट हैक कर बिटकॉइन की ठगी के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने राज्य के ट्विटर इस्तेमाल करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर होने वाले किसी भी पोस्ट पर जल्द और आसानी से भरोसा न करें। इसके अलावा कोई भी ऐसा संदेश दूसरे लोगों को फॉरवर्ड न करें जो फर्जी लग रहा हो या अफवाह जैसा लग रहा हो। इसके अलावा नफरत भरे संदेश और हिंसक पोस्ट भी फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह दी गई है।

साइबर सेल के मुताबिक भले ही इस बार इसका इस्तेमाल ठगी के लिए हुआ हो लेकिन हो सकता है भारत में नफरत फैलाने और सामाजिक ताना-बाना खराब करने के लिए प्रतिष्ठित लोगों के अकाउंट हैक कर इस तरह के संदेश पोस्ट कर दिए जाएं इसलिए ऐसे संदेश को बिना सोचे समझे दूसरे को फॉरवर्ड न करें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहे साथ ही पासवर्ड मजबूत रखें और संभव हो तो दोहरे पासवर्ड का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया पर लोगों को  क्रिप्टो करेंसी जैसे झांसे से भी बचने को कहा गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर उनके अकाउंट में किसी तरह की परेशानी हो तो संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों से तुरंत संपर्क करें। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल को भी दें 
 

Created On :   17 July 2020 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story