ई-दक्ष केन्द्र पन्ना में सायबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न

Cyber security awareness training completed at E-Daksh Kendra Panna
ई-दक्ष केन्द्र पन्ना में सायबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न
पन्ना ई-दक्ष केन्द्र पन्ना में सायबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रभारी अधिकारी ई-गवर्नेंस सीईओ जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय के आदेशानुसार ई-दक्ष केन्द्र यादवेन्द्र क्लब धरम सागर तालाब के पास पन्ना में आज दो बैंचों में प्रशिक्षण का संचालन पन्ना जिला प्रशिक्षक ई-दक्ष केंद्र धीरज कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया है। इस प्रशिक्षण में साइबर अपराध, उसके प्रकार, साइबर अपराधों से बचने के उपाय, सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम 2000, 2008 के बारे में जागरूक किया गया और साइबर अपराधों से प्रभावित होने पर इसकी शिकायत कैसे करें। नेशनल अपराध ब्यूरों को रिपोर्ट करने का तरीका तथा इसके महत्व से समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस क्रम में जिले के शासकीय अधिकारियेां-कर्मचारियों द्वारा बडी उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया गया और अपनी साइबर सुरक्षा को बढाने के नये पहलुओं से अवगत हुये। इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन विभिन्न विभागों से आये 52 प्रतिभागियों जैसे शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, जेल विभाग, जिला पंचायत पन्ना, लोक निर्माण विभाग और आयुष विभाग, उच्च शिक्षा, सीएम राईज स्कूल  के प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। 

Created On :   2 Dec 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story