- Home
- /
- सिलेंडर में भड़की आग, पिता-पुत्र...
सिलेंडर में भड़की आग, पिता-पुत्र जिंदा जले- मकान में ही हो रहा था दुकान का संचालन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरेठ थाना क्षेत्र के ग्राम मुजावरमाल में एक मकान स्थित दुकान में सिलेंडर से लगी आग में पिता-पुत्र जिंदा जल गए। सिलेंडर में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय गुरुप्रसाद भलावी बाजार चौक स्थित अपने मकान में ही किराना दुकान और होटल चला रहा था। शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे उसका बेटा 20 वर्षीय रोहित भलावी दुकान के पिछले हिस्से में खाना बना रहा था। इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बेटा आग की लपटों में घिर गया। बेटे को बचाने पहुंचा गुरुप्रसाद भी आग में घिर गया। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र जिंदा जल गए। फायर बिग्रेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई।घटना के समय गुरुप्रसाद का पत्नी और छोटा बेटा मकान के सामने वाले कमरे संचालित दुकान में थे। अचानक से भड़की आग देखकर वे दुकान से बाहर आ गए।
मकान में रखा था सिलेंडर और तेल-
पुलिस ने बताया कि गुरुप्रसाद घर से ही किराना का सामान बेचता था। घर के अगले हिस्से में दुकान और पीछे वह परिवार के साथ रहता था। सिलेंडर में जब आग लगी उस समय वहां खाना बनाने का तेल, मिट्टी तेल और सिलेंडर भी रखे थे। एक सिलेंडर में आग लगने से भड़की आग तेल की केन तक पहुंच गई। जिसकी वजह से आग तेजी से पूरे घर में फैल गई।
पत्नी और एक बेटा थे दुकान में-
घटना के समय गुरुप्रसाद का पत्नी और छोटा बेटा मकान के सामने वाले कमरे संचालित दुकान में थे। अचानक से भड़की आग देखकर वे दुकान से बाहर आ गए। पत्नी और छोटे बेटे ने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पूरा मकान जलकर खाक हो गया।


Created On :   13 April 2018 7:19 PM IST