- Home
- /
- सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैस...
सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैस एजेंसी के कर्मचारी ही करते थे चोरी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। कंडीपुरा पुलिस ने गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़कर उनके पास से 19 गैस सिलेंडर जब्त किए है। खास बात ये है कि ये चोर कोई और नहीं बल्कि गैस एंजेसियों के कर्मचारी है।
शहर में लगातार सिलेंडर चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था।13 जुलाई को भी खापाभाट निवासी श्याम यादव ने सिलेंडर चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था, यह युवक गैस वितरण का कार्य करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में सिलेंडर वितरण का काम करते थे और बाद में वहीं से सिलेंडर चोरी किया करते थे। चार सदस्यीय चोर गिरोह के पास से १९ सिलेंडर तथा दुपहिया क्रमांक एमपी २८ एससी १९६४ बरामद की गई है। आरोपियो से एक लाख बारह हजार का मशरुका बरामद किया गया है।
इस मामले का खुलासा करने वाले कुंडीपुरा थाने के पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। इस टीम में निरीक्षक रत्नेश मिश्रा, उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, दीपक यादव, बालकृष्ण तिवारी, शिशुपाल, आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, दीपक श्रीवास, सुनील बागरी, दुर्गेश तथा धर्मेंद्र शामिल थे।
Created On :   18 July 2017 11:33 AM IST