कलेक्टर के निर्देश पर बनी 17 लाख की बाउंड्रीवाल दबंगों ने तोड़ी

Dabangs broke the boundary wall of the school, constructed by the DM
कलेक्टर के निर्देश पर बनी 17 लाख की बाउंड्रीवाल दबंगों ने तोड़ी
कलेक्टर के निर्देश पर बनी 17 लाख की बाउंड्रीवाल दबंगों ने तोड़ी

डिजिटल डेस्क, कटनी। नगर के बिरसा मुंडा वार्ड स्थित शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल का निर्माण कलेक्टर के निर्देश पर हुआ लेकिन आधी रात दबंगों ने बाउंड्रीवाल तोड़ दी। वहीं इस मामले में राजनीतिक दबाव में नगर निगम प्रशासन द्वारा दोषियों को बचाने कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की जा रही है। नगर निगम द्वारा शासकीय स्कूल पुरैनी में शिक्षा उपकर मद से 17 लाख रुपये की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया है। सोमवार की रात बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा दबंगों ने ढहा दिया। जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने कलेक्टर एवं नगर निगम को दी। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर बाउंड्रीवाल का निरीक्षण किया एवं पंचनामा बनाकर ढहाई गई बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए।

पार्षद ने किया था निर्माण का विरोध
जानकारी के अनुसार बिरसा मुंडा वार्ड की महिला पार्षद ने बाउंड्रीवाल निर्माण का विरोध किया जा रहा था। विधानसभा चुनाव के दौरान कलेक्टर के.व्ही.एस.चौधरी जब पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे तब स्कूल के शिक्षकों ने बाउंड्रीवाल निर्माण में अटकाए जा रहे रोड़ा की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया था। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने स्कूल की जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाकर चहार दीवारी का निर्माण शुरू कराया तो दस दिन पहले 14 दिसम्बर को वार्ड पार्षद ने विरोध शुरू कर दिया। बताया गया है कि पार्षद द्वारा स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर अपने दामाद के मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर काफी बवाल मचा था और फिर से कलेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़ा। कलेक्टर के दबाव में नगर निगम ने बाउंड्रीवाल का निर्माण तो करा दिया लेकिन 24 दिसम्बर की रात बाउंड्री का कुछ हिस्सा ठहा दिया गया।

इनका कहना है
स्कूल की बाउंड्रीवाल ढहाने की जानकारी मिलने पर स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया। पंचनामा तैयार किया गया है और दोषियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर निगम द्वारा तोड़ी गई बाउंड्रीवाल का फिर से निर्माण कराया जाएगा। -टी.एस.कुमरे निगमायुक्त कटनी

 

Created On :   27 Dec 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story