दुकानों को बचाने ली जाएगी डागा अस्पताल की बिल्डिंग की बलि

Daga Hospital building will be sacrificed to save the shops
दुकानों को बचाने ली जाएगी डागा अस्पताल की बिल्डिंग की बलि
दुकानों को बचाने ली जाएगी डागा अस्पताल की बिल्डिंग की बलि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा इंदोरा से शीतला माता चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर में इमारतों की टूट-फूट होना तय माना जा रहा है। खास बात यह है कि दुकानों को बचाने के लिए शासकीय डागा अस्पताल की बिल्डिंग तोड़ने की तैयारी की जा चुकी है। मध्य नागपुर में महिलाआें व बच्चों के लिए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने वाले डागा अस्पताल का सामने का हिस्सा ढहाया जाएगा। प्रस्तावित फ्लाईआेवर की बायीं ओर दुकानें, क्लिनिक व दायीं ओर डागा अस्पताल है। सरकार ने दुकानें बचाने के लिए सरकारी इमारत को तोड़ने का मन बना लिया है। बिल्डिंग टूटने के संभावित खतरे से आहत डागा प्रशासन ने बिल्डिंग बचाने के लिए काफी कोशिश की है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

कोशिश जारी है
अस्पताल प्रशासन अपनी इमारत को बचाने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल उसे कहीं से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। क्षेत्र के विधायक विकास कुंभारे से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई थी। विधायक कुंभारे ने डागा प्रशासन की समस्या केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी तक पहुंचाई थी। अस्पताल प्रशासन खुलकर बोल नहीं सकता, लेकिन मन मसोसकर चुप बैठने को मजबूर है। 

इमारत गिराई जाएगी 
प्रस्तावित फ्लाईआेवर में शासकीय डागा अस्पताल का सामने का हिस्सा जाएगा। पुरानी इमारत गिराई जाएगी। अस्पताल परिसर में नई बहुमंजिली इमारत बनाकर दी जाएगी। बायीं ओर की दुकानांे की चाल तोड़ी गई, तो यहां का मार्केट ही खत्म हो जाएगा। मार्केट रिप्लेस करना कठिन है। 
-डॉ. नितीन राऊत, पालकमंत्री नागपुर 

निजी इमारतें तोड़ नहीं सकते 
कोरोना से पहले ही कारोबार मंदा है। निजी इमारतें, दुकानें तोड़ी गईं, तो कारोबारियों का काफी नुकसान होगा। अस्पताल के सामने का ही हिस्सा ढहाया जाएगा। इसके बदले अस्पताल परिसर में खाली जगह पर नई बहुमंजिली इमारत बनाकर दी जाएगी। अस्पताल परिसर में खाली जगह उपलब्ध है। -विकास कुंभारे, विधायक मध्य नागपुर 

Created On :   2 Aug 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story