रामनवमी शोभायात्रा में ‘दैनिक भास्कर’ की झांकी ने जीता फर्स्ट प्राइज

Daily Bhaskar Tableau won the first prize in Ramnavmi Shobhayatra
रामनवमी शोभायात्रा में ‘दैनिक भास्कर’ की झांकी ने जीता फर्स्ट प्राइज
रामनवमी शोभायात्रा में ‘दैनिक भास्कर’ की झांकी ने जीता फर्स्ट प्राइज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने श्रीरामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के प्राइज घोषित किए गए हैं। श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही ‘दैनिक भास्कर’ की झांकी ‘देवी आराधना के साथ गरबा रास’ को फर्स्ट प्राइज मिला है। समिति द्वारा विभिन्न वर्गों में प्राइज प्रदान किए जाएंगे।  पुरस्कार एवं सम्मानपत्र वितरण समारोह 14 अप्रैल को शाम 6 बजे श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर स्थित श्री गोस्वामी तुलसीदास सत्संग स्थल में होगा। समारोह की अध्यक्षता लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के महाराष्ट्र चेयरमैन श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले करेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रमेश मेहता उपस्थित रहेंगे।

निर्णायक मंडल का निर्णय
झांकियों के निर्णायक मंडल में दीनानाथ पडोले, संजय पुंड शामिल थे। श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में सहयोग के लिए ‘दैनिक भास्कर’ की झांकी ‘देवी आराधना के साथ गरबा रास’ को फर्स्ट प्राइज प्रदान किया जाएगा। विभिन्न वर्गों में विविध झांकियों और संकीर्तन मंडलियों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।


इन्हें भी मिलेगा प्राइज
श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन लि. की झांकी "प्रभु रामचंद्रजी की शिव आराधना", द हितवाद-"हरिहरेश्वर",  बिग बाजार- "श्रीराम कुंभकर्ण युद्ध", ललित रजवाड़ा पैलेस-‘अयोध्या राम रथ", कांफीडेंस पेट्रोलियम प्रा.लि.-"सीता स्वयंवर", मे. रुक्मणि मेटल्स एंड गैसेस लि.-"नरसिंह अवतार", जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल (केला फ्रूट एसो.)-"ब्रज की होली", भैयाजी रामभाऊजी रोकडे ज्वेलर्स-"महालक्ष्मी जगदंबा (कोराडी) का संकल्पित मंदिर", श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल- "भगवान द्वारकाधीश दर्शन", सहयोग शारदोत्सव मंडल एवं मंगलदीप बैंड- "शिरडी माझे पंढरपुर", श्री जलाराम फ्रेगरन्स प्रा.लि.-"हनुमानजी द्वारा रामभजन करते हरिबाप्पा", श्री चिंतेश्वर नवयुवक मंडल-"श्री बद्रीनाथ धाम", श्री अन्नपूर्णा दुर्गा माता मंदिर गड्डीगोदाम-"महाकाली का रौद्र रूप" कृष्णा धार्मिक व वीजू रूमाल हाउस मित्र परिवार-"दीपावली उत्सव", लिलडिया परिवार-"केदारनाथ दर्शन", श्री दुर्गादेवी मानस मंडल अजनी-"रथारूढ़ सूर्यदेव को अर्घ्य देते श्रीरामजी", अ.भा. वाल्मीकि महासभा-"महर्षि वाल्मीकि द्वारा लवकुंश को शिक्षा", श्री संत गजानन महाराज मंदिर पवननगर-"शेगांव माझे पंढरपुर", अ.भा. श्री स्वामी समर्थ सेवा मार्ग गुरु "गौरी गणेश (श्रावण मास का उत्सव)", येरंडेल तेली समाज-"लवकुश द्वारा रामकथा", चंद्रकांत रामप्रकाश सतीजा प्रोटॉन प्लस-"अशोक वाटिका में सीताजी को मुद्रिका देते हनुमानजी", श्री फूलचंद स्मृति में बहादुरसिंह सोनी-"अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा", इकास डिटर्जंट-"श्रीराम के समक्ष कीर्तन करते हनुमानजी", नागपुर भावसार समाज युवा परिषद-"माता हिंगुलाबिंका द्वारा परशुरामजी के कोप से समाज की रक्षा", श्री जागृतेश्वर विश्वकर्मा वंशीय देवस्थान कमेटी-"भगवान विश्वकर्मा", पांचजन्य श्रीराम सेवक दल के 501 सेवकों द्वारा "शंख निनाद", माध्यम लोक सेवा प्रतिष्ठान- "तुलजा भवानी", रामधाम मनसर-"वृंदावन में कृष्णलीला", गणपतराव ठाकरे स्मृति अशोकनगर-"श्री बालाजी दर्शन", श्री देवांगण समाज रामायण मंडल-"माता परमेश्वरीदेवी (हिंगलाज)", राजस्थान गौड़ ब्राम्हण समिति-"भगवान श्री परशुरामजी", संजय केशरवाणी मित्र परिवार- "मत्स्य कन्या द्वारा लक्ष्मीनारायण दर्शन", जाणता प्रतिष्ठान-"श्री हनुमानजी", जय शारदा मित्र मंडल टिमकी-"श्रीरामजी द्वारा रामेश्वर स्थापना", भोई समाज सेवा समिति-"तिरुपति बालाजी’, श्री दुर्गा जस महिला मंडल-"देवताओं द्वारा सरस्वती की प्रार्थना", अमित मेंढेकर मित्र परिवार-"श्री वराह अवतार (नेपाल)", श्री जागृतेश्वर शिव भक्त मंडल मित्र परिवार-"हनुमान दर्शन-कांवड़ यात्रा", चर्मकार सेवा संघ-"संत श्री रविदासजी", श्री जलाराम सत्संग मंडल-संकीर्तन मंडल, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनात्मक संघ (इस्कॉन), श्री कलगीधर संत्संग मंडल-"गुरु नानकदेवजी", श्रीराम भक्त महिला मंडल कस्तूरबानगर-संकीर्तन मंडल, श्री संत तुलसीदास वारकरी भजन मंडल- "संत तुकाराम की पत्नी के पैर से कांटा निकालते बाल रूप में विट्‌ठल" की झांकी शामिल हैं। 


लोकनृत्य कलाकार होंगे सम्मानित
झांकियों के अलावा लोकनृत्य प्रस्तुत करने वाले संगठनों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिनमें गांधीबाग रोलर स्केटिंग क्लब : पंढरपुरची वारी-स्केटिंग नृत्य, लोट्स रोलर स्केटिंग क्लब : स्केटिंग नृत्य, संत चांदूराम साहब दरबार सेवा मंडल जरीपटका : सिंध का छेज नृत्य, नटराज क्रीड़ा मंडल : शिवाजी की बारात नृत्य, शिवभोले रामायण मंडल बच्चा पार्टी, श्री बाथ्री तेली समाज : गरबा रास, युवक लांसर्स क्रीड़ा मंडल : मावले लोकनृत्य, सार्वजनिक दुर्गा माता मंदिर खदान : डांडिया, परमात्मा सांस्कृतिक लेझिम मंडल : लेजिम नृत्य, मां भक्ति सागर म्यूजिकल ग्रुप : भील लोकनृत्य शामिल हैं।

विशेष पुरस्कार
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार,  विधायक  विकास कुंभारे, सुधाकरराव देशमुख, कृष्णा खोपडे, डॉ. मिलिंद माने, सुधाकर कोहले, गिरीश व्यास, अनिल सोले, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम,  विभागीय आयुक्त अनूपकुमार, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, मनपा आयुक्त आश्विन मुदगल, सांसद अजय संचेती सहित 115 लोगों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

 

Created On :   6 April 2018 6:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story