भास्कर परिवार ने 15वीं बार बप्पा को अर्पित किया 1101 किलो का महालड्डू

Dainik Bhaskar group Pledged 1101 kg laddo in front of lord ganpati in nagpur
भास्कर परिवार ने 15वीं बार बप्पा को अर्पित किया 1101 किलो का महालड्डू
भास्कर परिवार ने 15वीं बार बप्पा को अर्पित किया 1101 किलो का महालड्डू
हाईलाइट
  • 20 कारागीरों की मेहनत से तैयार हुआ महालड्डू
  • टेकड़ी मंदिर में दैनिक भास्कर ने चढ़ाया महाभोग
  • दूर-दूर से महालड्डू के दर्शन करने आए लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में गणेशोत्सव पर अनेक प्रकार से भगवान गणेश की सेवा की जा रही है। कहीं झांकी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कहीं बप्पा को तरह-तरह के भोग लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन दैनिक भास्कर परिवार ने नागपुर के प्रसिद्ध श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में बुधवार को किया। मंदिर में भगवान गणेश को 1101 किलो के महालड्डू का भोग लगाया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर कैलाश अग्रवाल ने दोपहर 12 बजे पूजन और महाआरती के बाद महालड्डू का भोग अर्पित किया। दैनिक भास्कर परिवार पिछले 15 सालों से श्री टेकड़ी गणेश मंदिर में 1101 किलो का महालड्डू चढ़ाता आया है।

 

Created On :   19 Sept 2018 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story