- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Dainik Bhaskar-Jabalpur Group Manmohan Agarwal honored Corona Warriors
दैनिक भास्कर हिंदी: सलाम दिल सेः भास्कर के प्रधान संस्थापक मनमोहन अग्रवाल ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। कोरोना महामारी ने कई मुश्किलें हम सब के जीवन में खड़ी कर दी हैं, लेकिन इस कोविड काल में भी कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है। ऐसे ही कोरोना वारियर्स को आज पॉजिटिव इंडिया के 'सलाम दिल से' कार्यक्रम के तहत भोपाल के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सभागार में सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर जबलुपर-नागपुर ग्रुप के प्रधान संस्थापक मनमोहन अग्रवाल ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। इस दौरान मनमोहन जी ने कहा कि ' इस कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें यहां आकर पता चला कि किस तरह कोरोना काल में लोगों ने एक-दूसरे की मदद की और इस मुश्किल वक्त में भोपाल एकजुट दिखा। पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों के अलावा भी कई सामाजिक संगठनों ने शहर में बेहतर काम किया है। इस पॉजिटिव कार्यक्रम के लिए मैं पॉजिटिव इंडिया को बधाई देता हूं'।
कार्यक्रम के दौरान कई कोरोना वारियर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए। इनमें डॉक्टर, पुलिस कर्मी, समाजसेवी संस्थाएं और मीडिया कर्मी भी शामिल थे। पॉलीवाल हॉस्पिटल के चेयरमेन ओपी पॉलीवाल ने कहा कि कोरोना से सिर्फ जानलेवा ही नहीं है, बल्कि इसने देश के विकास को प्रभावित जरूर किया है। उन्होंने कहा कि जैसे हम अभी तक इस महामारी से लड़ते आए हैं, आगे भी ऐसे ही लोगों के लिए 24 घंटे मौजूद रहेंगे। वैक्सीन तो आ गई है, लेकिन अभी भी मास्क ही सबसे बड़ी वैक्सीन है। इसलिए मास्क जरुर लगाए रखें।
वहीं, कोरोना वॉरियर्स ने अपने अनुभव शेयर किया कि जब पहला फेज था तब स्थिति यह हो गई थी कि कोरोना से मौत के बाद परिजन उसकी लाश को लेने तक नहीं आते थे। ऐसी स्थिति डॉक्टरों ने पहले कभी नहीं देखी थी। अब हालात धीरे-धीरे सामान्य जरूर हुए हैं, लेकिन आज भी भोपाल में 200 के लगभग मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। एक सामाजिक संगठन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि लॉकडाउन में जब प्रवासी मजदूर भोपाल से होकर गुजरे तो उनकी हर संभव मदद की गई। खाना खिलाने से लेकर दवाईयों तक की व्यवस्था भोपाल के लोगों ने की। इस महामारी ने हमें एक जुट किया और सब ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की। कार्यक्रम के दौरान नवाब रजा, सीएमडी महाकौशल शुगर इंडस्ट्री एंड पावर प्लांट और पुष्पेंद्र पाल सिंह पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी भोपाल आदि मौजूद थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल -ड्राई रन -का कलेक्टर ने किया अवलोकन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 9 की मौत, 465 नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Vaccine: इंजेक्शन से मिलेगी मुक्ति, भारत बना रहा कोरोना किलर Nasal वैक्सीन, जल्द होगा ट्रायल
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में 24 घंटे के भीतर मिले 20 हजार नए केस, अबतक डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona vaccine: सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा के बाद डॉ हर्षवर्धन बोले- कल से पूरे देश में वैक्सीन का ड्राई रन