- Home
- /
- दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़ में मिली...
दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़ में मिली सौगात, एसी से गर्मी में मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाठकों को उपहार की सौगात देने में अग्रणी दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़ में अांबेडकर चौक, इंदोरा निवासी राजेश राऊत ने एसी जीता है। उपराजधानी के 46 डिग्री तापमान ने हर किसी को हलाकान कर दिया ऐसे में एसी का उपहार पाकर राउत ने कहा कि दैनिक भास्कर द्वारा हमेशा ही नई-नई उपहार योजनाएं लाने से खुशी मिलती है। दैनिक भास्कर अखबार में खबरें बेहतर होती है, पठनीय सामग्री काफी होती है, नई-नई जानकारी के साथ ही उपहार योजनाओं मे मिलने वाले गिफ्ट्स से पाठक भी खुश रहते हैं।
गर्मी में एसी मिलना रहा सार्थक
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे सभी परेशान हैं। मुझे जैसे ही पता चला कि दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़ में एसी का प्राइज मिला है, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिस समय जो वस्तु उपयोगी है, अगर वो वस्तु उस समय मिल जाए, तो बहुत अच्छा लगता है। 3 वर्ष से दैनिक भास्कर अखबार पढ़ रहे हैं। इसमें जो भी इनामी योजनाएं चलाई जाती हैं, बहुत ही बेहतर होती हैं। पूरा परिवार एसी पाकर खुश है।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़ में कुछ दिनों पूर्व ही रामनगर ज्ञान ज्योति अपार्टमेंट निवासी विपिन अग्रवाल ने रेनाल्ट की क्विड कार जीती थी। दैनिक भास्कर द्वारा इन दिनों शहर में उपहारों की झड़ी सी लगी है। जहां रोज दैनिक भास्कर तंबोला खेल में पाठकों को छोटे उपहार मिल रहे हैं तो वहीं "दैनिक भास्कर जीतो 15 करोड़" में पाठक बड़े उपहार पाकर खुश हैं। दैनिक भास्कर के हर पाठक को इस बात का इंतजार रहता है कि आज उनका नंबर आने वाला है। सभी में उपहार जीतने को होड़ सी लगी हुई है।विपिन अग्रवाल पिछले कई वर्षों से दैनिक भास्कर के पाठक हैं। विपिन अपने फादर के लिए कार लेने ही वाले थे दैनिक भास्कर से मिली कार उन्होंने अपने पापा को गिफ्ट कर दी।
Created On :   24 May 2018 1:36 PM IST