- Home
- /
- दैनिक भास्कर का यवतमाल में मिड नाईट...
दैनिक भास्कर का यवतमाल में मिड नाईट एक्सपो, 1 से 4 जून तक होंगे रंगारंग प्रोग्राम

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। दैनिक भास्कर समूह की ओर से आगामी 1 से 4 जून तक स्थानीय पोस्टल ग्राउंड में यवतमाल मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मिड नाईट एक्सपो नामकरण किया गया है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। महिला संगठनों द्वारा इस मेले के माध्यम से यवतमाल की महिलाओं के कलागुणों को बढ़ाने के प्रयास किए जाने वाले हैं। इस चार दिवसीय यवतमाल मेला महोत्सव में विविध उत्पादों तथा जानकारियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं मनोरंजन की परिपूर्ण व्यवस्था भी की जा रही है।
दैनिक भास्कर की ओर से यवतमालवासियों के लिए पहली बार मिड नाईट एक्सपो का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चे, युवा, महिला आदि के लिए विविध कार्यक्रम रखे गए है, इसेके माध्यम से एक मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस समय विजेताओं तथा प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उसी प्रकार लकी ड्रॉ एवं अन्य ढेरों प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिदिन पुरस्कार दिए जाएंगे।
चार दिवसीय महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम शहरवासियों के लिए एक अच्छी भेंट के रूप में आयोजित किया है। इस मेले में निश्चित की गई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए इच्छुकों द्वारा उनकी प्रविष्टियां आना शुरू हो चुका है। इच्छुक प्रतिभागी अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए दिए गए वॉट्सअप नंबर 8806346999 पर फोटो के साथ अपना पंजीयन करवा सकते हैं। मेले के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास दैनिक भास्कर की ओर से किया जा रहा हैं। इस मेले के स्टॉल बुकिंग के लिए 8411900777 पर संपर्क कर सकते है। उसी प्रकार अधिक जानकारी के लिए 9860394430 पर संपर्क कर सकते हैं।
मेले में फ्रुट डेकोरेशन कॉन्टेस्ट की किड्स डांस कॉम्पीटिशेन, ग्रुप-ए में 5 से 9 वर्ष व ग्रुप-बी में 10 से 14 वर्ष आयु समूह के बच्चे हिस्सा ले सकते है। इसके अलावा विवाहित महिलाओं के लिए मिसेस यवतमाल ब्यूटी कॉन्टेस्ट तो महिलाओं के लिए मिस्टर यवतमाल कॉन्टेस्ट, कुकरी प्रतियोगिता, ड्राईंग कॉम्पीटिशन आदि का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में आनेवालों के लिए डेली लकी ड्रॉ होगा। उसी प्रकार पूरे परिवार के मनोरंजन एवं शॉपिंग के साथ लजीज व्यंजनों की भरमार रहने वाली है।
भास्कर मेले के प्रति उत्साह
स्थानीय पोस्टल ग्राउंड में दैनिक भास्कर की ओर से1 से 4 जून तक भास्कर मेले महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस मेले के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। वे इस मेले को लेकर बहुत उत्साहित है। वह शिवन्या गृह नामक उद्योग चलाती है। जिसमें विविध प्रकार का अचार, चिप्स बनाती है। उनका यहा कार्य प्रगति मे है। पिछले 1 वर्ष से निरंतर कार्यरत है। इसमें उनके बेटे व बहू का अमुख सहयोग है।
उषा जयस्वाल, बोरी अरब, दारव्हा (संचालिका शिवन्या गृह उद्योग)
स्टॉल धारकों को मिलेगा लाभ
यवतमाल मेला महोत्सव एक अच्छा ब्रांड होने का लाभ ज्यादा लोगों को मिलेगा। यहीं नही तो जनता को एक छत के नीचे सभी उत्पादन मिलन वाले है। उसकी के साथ स्टॉल धारकों को भी इसका लाभ मिलने वाला है। पहलीबार मिड नाईट एक्सपो आयोजित किया गया है। उसके शुरू होने का इंतजार यवतमालवासियों को है। इसके लिए कई अच्छी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी पहली बार हो रहा है। उसमें हिस्सा लेने के लिए भी प्रयास शुरू हुआ है।
(जलालुद्दीन गिलाणी) (उद्योजक)
बहुत अच्छा आयोजन
यह यवतमाल महोत्सव बहुत अच्छा आयोजन है, जिससे नया सीखने मिलेगा। किसान आत्महत्याग्रस्त यवतमाल जिले के प्रगतिशील किसानों का सत्कार यह भी सराहनीय बात है। उसी प्रकार किसानों के लिए काम करने वाले अभिनेता नाना पाटेकर, मकरंद अनासपुरे इस मेले में आते हैं तो चार- चांद लग जायेंंगे। वहीं महिला, युवा, बच्चे आदि सभी के लिए यह मेला होने के कारण उसके लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही हैं। इसमें यवतमालवासी निश्चित ही सहयोग करेंगे।
कीर्ति पद्मावार (संस्कार कलश ग्रुप की अध्यक्ष)
मेले में उमड़ेगी भीड़
मिड नाईट एक्सपो का पहली बार आयोजन किए जाने से इस मेले में यवतमालवासियों की भीड़ उमड़ेगी, जिससे भारी प्रतिसाद मिलनेवाला है। यह एक सराहनीय उपक्रम है। इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ सोचा गया है। इसमें होने वाली प्रतियोगिता, कार्यक्रम, मनोरंजन, से यवतमालवासी लाभान्वित होने वाले है। इसमें किसानों का सम्मान यह कार्यक्रम में सबसे अच्छी बात है।
प्रशांत बनगीनवार (उद्योजक)
Created On :   22 May 2018 2:48 PM IST