- Home
- /
- दैनिक भास्कर का तंबोला एक्टिविटी...
दैनिक भास्कर का तंबोला एक्टिविटी रहा लाजवाब, लोगों ने खूब किया एंजाय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तंबोला एक्टिवटी को लोगों ने खूब एंजॉय किया। इनाम जीतकर लोग गद-गद हो गए। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। मौका था अल हिजराह इस्लामिक स्कूल में ‘एजुकेशनल कम फन एंड फूड फेस्टिवल किड्स फन फेस्ट मेगा एजुकेशनल कम फूड फेस्ट-2018 के आयोजन का। कार्यक्रम मनपा कार्यालय, आशी नगर, टेका में सलीम स्पोर्ट्स ग्रांउड में किया गया। जिसमें हर आयु वर्ग के लाेगों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। बता दें कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है।
गीत औप स्पीच रहे लाजवाब
बच्चों ने इस मौके का फायदा उठाया। बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दीं। किसी ने हिंदी फिल्मों के गीत गाए, तो किसी ने स्पीच दी। बच्चों ने कराटे के भी हुनर दिखाए। उनके पैरेंटस भी इस मौके पर मौजूद थे और बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहे। बच्चों को प्रोत्साहित करने उन्हें उपहार दिए गए। सलमान खान अभिनीत दिल दिया गीत को दैनिक भास्कर ने पुरस्कृत किया। फेस्ट में लोगों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए थे। बच्चों के लिए गेम्स थे, तो महिलाओं के लिए कई चीजें मौजूद थीं। इस कार्यक्रम को सभी ने एंजॉय किया। कराटे की शानदार परफार्मेंस की लोगों ने सराहना की।
ये रहे विजेता
तस्मानिया अब्दुल आसिफ, शाहीन खान, सैयद अयान अली, अक्षरा ढोरे, रेहान अली, अलफिया रहमान, लीना साखरे, मोहम्मद अजमल, असलम आवेज, मोहममद सैयद अंसारी, हुमैमा तकदीश, मोहम्मद अजलान, दरक्क्षा बानो, अरहाना रहमान।
बेसब्री से करते रहे तंबोला एक्टिविटी का इंतजार
कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद लोगों में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तंबोला एक्टिविटी का इंतजार रहा। जैसे ही इंतजार खत्म हुआ, लोगों ने तंबोला गेम खेला और बहुत से आकर्षक इनाम जीते।
भास्कर से जुड़ना गर्व की बात
लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला। दैनिक भास्कर नंबर वन अखबार है और हमें उनके साथ जुड़ने का मौका मिला है। ये हमारे लिए गर्व की बात है, तंबोला एक्टिविटी भी काफी शानदार रही।
मोहम्मद वसीम, सबा वसी, फांउडर डायरेक्टर,अल हिजराह इस्लामिक स्कूल


Created On :   12 March 2018 1:58 PM IST