16 अगस्त को दलित पैन्थर का महाध्यानाकर्षित आंदोलन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दादर चैत्यभूमि पर 16 अगस्त को दलित पैन्थर का महाध्यानाकर्षित आंदोलन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद भी भारत के वंचित बहुजन के अन्न, वस्त्र व आशियाने से वंचित रहने का दु:ख से व्याकुल होकर लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे ने यह आज़ादी झूठी है, देश की जनता भुखी है" जैसा गगनभेदी नारा लगाकर सरकार के धड़कनें बढ़ा दी थी । गरीब जनता व श्रमिकों के सही मायनों में दु:ख जाननेवाले अण्णाभाऊ साठे के महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार से उन्हें भारतरत्न पुरस्कार घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर दलित पैन्थर की अोर से आगामी 16 अगस्त को दादर मुंबई स्थित पवित्र चैत्यभूमि की मिट्टी का वंदन कर महाध्यानाकर्षण आंदोलन किया जाएंगा।

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को भारतरत्न पुरस्कार घोषित करने समेत सभी के लिए घर योजना के अंतर्गत निवासी व खेती के लिए रहनेवाले अतिक्रमण नियमानुकूल करने हेतु शासन निर्णय निर्गमित करने, राज्य के कलाकारों की आर्थिक उन्नति के लिए स्वतंत्र आर्थिक विकास महामंडल स्थापित करने, मुंबई महानगर समेत राज्य में किराए से रहनेवाले अन्य लोगों को पक्के घरकुल बनाकर देने और वर्ष 1978 से 1990 की समयावधि की खेती नियमानुकूल करने के आदेश देने की मांग को लेकर किए जानेवाले इस महाध्यानाकर्षण आंदोलन में राज्य के गरीब, वंचित व बहुजन समाज से बड़ी तादाद में उपस्थित रहकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान दलित पैन्थर के वाशिम जिलाध्यक्ष अरुण साबले, जिला महासचिव वासुदेव गायकवाड, जिला कार्याध्यक्ष सुरेश बाजड ने किया है।

 


 

Created On :   11 Aug 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story