- Home
- /
- विदर्भ के कई क्षेत्रों में नुकसान,...
विदर्भ के कई क्षेत्रों में नुकसान, मुख्य मार्ग बाधित, चार लोग डूबे

डिजिटल डेस्क, यवतमाल/चंद्रपुर/गोंदिया/भंडारा। विदर्भ के चार जिलों में हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। यवतमाल जिले में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बाभुलगांव समेत जिले की 7 तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। बाभुलगांव तहसील के बेंबला परियोजना के कैचमेट क्षेत्र में लगातार बारिश होने से शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बांध के 2 गेट 10 सेंटीमीटर तक खोले जाएंगे। उमरखेड़ तहसील में करीब 50 घरों की दीवार ढह गई। यवतमाल तहसील में 7 घरों का नुकसान हुआ है। वर्षा के चलते पैनगंगा नदी उफान पर है। इस कारण नदी किनारे बसे गांवों की सैकड़ों हेक्टेयर खेती जलमग्न हो गई। गोंदिया में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से फसलों को संजीवनी मिली है। दो दिनों से गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार सहित अनेक ग्रामों में मिट्टी के मकानों को नुकसान पहुंचने की खबर है। भंडारा जिले में गत तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चंद्रपुर में बुधवार की रात जोरदार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया।
दो जिलों में चार लोग डूबे
विदर्भ के दो जिलों में अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में चार लोग डूब गए। तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। यवतमाल के कलंब शहर के तरोड़ा पगडंडी रास्ते पर एक खेत के कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थालेगांव के नाले में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। महागांव के भांब नाले में बुधवार को बहे व्यक्ति का शव गुरुवार को मिला। बुधवार शाम भंडारा के तुमसर-गोबरवाही मार्ग पर पवनारा गांव को जोड़ने वाले नाले पर बने पुल पार करते समय युवक बह घटना के 24 घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया।
लॉकअप में बंद आरोपी ने की आत्महत्या
अमरावती के राजापेठ थाने के लॉकअप में बंद अपहरण व दुष्कर्म मामले के एक 24 वर्षीय आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार को सुबह प्रकाश में आई। मृतक का नाम सागर श्रीपाद ठाकरे (24) है। मामले में पुलिस जवान प्रशांत इंगोले को निलंबित किया गया है।
मवेशी चराने गए वृद्ध की बाघ के हमले में मौत
गड़चिरोली तहसील के अमिर्जा नजदीक कलमटोला मार्ग पर भरडकर टोली खेत परिसर के जंगल में गुरुवार को मवेशियों को चराने गए व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम भिकारमौशी निवासी पुंडलिक मसाजी निकुरे (65) है।
Created On :   20 Aug 2021 3:51 PM IST