- Home
- /
- भुजबल के खिलाफ दमानिया ने एसीबी...
भुजबल के खिलाफ दमानिया ने एसीबी कोर्ट में दाखिल किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने राज्य के मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ मुंबई में एसीबी की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। आवेदन में दमानिया ने भुजबल की ओर से साल 2015 के कालीना के कथित जमीन घोटाले के मामले से मुक्त किए जाने की मांग का विरोध किया है। कोर्ट ने दमानिया के आवेदन पर 14 जनवरी 2022 को सुनवाई रखी है।
आवेदन में दमानिया ने कहा है कि उनकी आरोपी के साथ कोई निजी रंजिश नहीं है। चूंकि इस मामले में जनता की निधि का गबन हुआ है। इसलिए उन्होंने जनहित में कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। उन्होंने ने इस मामले की जांच में भी जांच एजेंसी की मदद की है। साल 2015 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने भुजबल व अन्य के खिलाफ सांताक्रुज पूर्व के कालीना में ग्रंथालय के निर्माण के लिए जमीन आवंटन में कथित गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया था। उस वक्त भुजबल राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री थे। एसीबी के मुताबिक इस मामले में सरकारी खजाने को 79 करोड़ रुपए की चपत लगी थी।
महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में हाईकोर्ट जाएंगी अंजली
गौरतलब है कि पिछले दिनों विशेष अदालत ने भुजबल को माहाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले से मुक्त किया था। सामाजिक कार्यकर्ता दमानिया ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि वे महाराष्ट्र सदन मामले में भुजबल को आरोप मुक्त किए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दे रही है। मंगलवार को हाई कोर्ट में इस संबंध में आवेदन दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने कलीना में ग्रंथालय से जुड़े मामले को लेकर हस्तक्षेप आवेदन एसीबी कोर्ट में दायर किया है।
Created On :   4 Dec 2021 7:04 PM IST