वीडियाे वायरल होने से मशहूर हुए डांसर डब्बू अंकल ने कहा- नई जिंदगी एंजॉय कर रहा हूं

dancer dabbu uncle in nagpur and he say i am enjoying my new life
वीडियाे वायरल होने से मशहूर हुए डांसर डब्बू अंकल ने कहा- नई जिंदगी एंजॉय कर रहा हूं
वीडियाे वायरल होने से मशहूर हुए डांसर डब्बू अंकल ने कहा- नई जिंदगी एंजॉय कर रहा हूं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद, तो मेरी दुनिया ही बदल गई। मुझे समझ ही नहीं आया ऐसा क्यों और क्या हो रहा है। मुंबई से फिल्म के ऑफर भी मिले हैं, लेकिन मेरे कुछ पारिवारिक कारण हैं, जिनकी वजह से मैं पूरी तरह फिल्म इंड्रस्टी के लिए समर्पित नहीं हो पा रहा हूं। यह बात विदिशा के प्रोफेसर संजीव अग्रवाल उर्फ डब्बू अंकल ने कही।  दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान वे बोल रहे थे। प्रो. श्रीवास्तव शादी के कार्यक्रम में मंच पर 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज के गाने "आपके आ जाने से" पर डांस करते हुए वीडियाे के वायरल होने से मशहूर हुए। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि नई जिंदगी को जमकर एंजॉय कर रहा हूं, क्योंकि शोहरत कब तक रहेगी किसी को मालूम नहीं रहता । 

बच्चों को सुना सकता हूं कहानी-किस्से
उन्होंने बताया कि मुंबई में काम करने का न्योता तो उन्हें पहले भी मिल चुका है, लेकिन वृद्ध माता-पिता मेरी पहली प्राथमिकता हैं, जिससे  वह घर नहीं छोड़ सकते। हां इतना जरूर है कि मुंबई में अप-डाउन करके काम करने का मौका मिला, तो जरूर करूंगा, लेकिन 6 माह रहकर वहीं काम करना मेरे लिए संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए मैंने अभिनय करने से इनकार कर दिया। फिल्म के अलावा विज्ञापन, सीरियल और शो कर रहा हूं। अब तक 19 शो कर चुका हूं। प्रो. श्रीवास्तव ने ठहाका लगाते हुए कहा कि अब तक इतना काम तो कर लिया कि बच्चों को अपने बारे में कहानी-किस्से सुना सकूं। मेरा काम पढ़ाना है और आखिर में चाॅक उठाकर बोर्ड पर ही पढ़ाना है। प्रो. श्रीवास्तव जेसीआई नागपुर फार्मा क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों एवं युवाओं को नृत्य के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए नृत्य प्रतियोगिता सीग्निटी नच बलिए कार्यक्रम में नागपुर आए थे। कार्यक्रम का आयोजन सुरेश भट सभागृह, रेशमबाग किया गया था।

नागपुर में बिताए यादगार लम्हे
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि नागपुर के प्रियदर्शनी कॉलेज से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। युवा अवस्था में संतरानगरी में बिताए वह 6 साल उनके यादगार लम्हों में से हैं। 

Created On :   1 Oct 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story