नांग पंचमी पर हुआ 'दंगल', पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच

Dangal happened at Nang Panchami, Wrestlers show dual-screw
नांग पंचमी पर हुआ 'दंगल', पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच
नांग पंचमी पर हुआ 'दंगल', पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नागपंचमी के मौके पर शहर के रघुराज स्कूल में विराम व्यायाम शाला के तत्वाधान में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ बनारस, हरदा, ग्वालियर, भोपाल के 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया और कुश्ती के 50 मुकाबले हुए। 

नागपंचमी के मौके पर आयोजित दंगल में 15 साल से लेकर 30 साल तक के पहलवान अखाड़े में उतरे। इस अवसर पर अखाड़े के आसपास हजारों की भीड़ रही। लोगों ने पहलवानों के दांव-पेंच और कुश्ती का आनंद उठाया। पहलवानों पर 100 रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक की इनाम राशि रखी गई। दंगल के दौरान व्यायामशाला के पहलवान और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मुकाबले में 15 साल में हरदा के सांई कुछबधिया, गौरव पालीवाल तथा 18 साल वर्ग में सुखदेव सिंह ने मैदान मारा। 22 साल  वर्ग का मुकाबला भोपाल के कल्लू पहलवान ने जीता, इस पहलवान ने लगातार 3 मुकाबले जीते। 29 साल के हरदा निवासी गोंविदा ने कुश्ती जीतकर ढाई हजार का ईनाम जीता। 

दर्शकों की सुविधा के लिए हर साल व्यायाम शाला रघुराज स्कूल के मैदान में अस्थाई अखाड़े का निर्माण कराकर कुश्ती का आयोजन कराता है।नागपंचमी पर विशाल दंगल का आयोजन पिछले 60 सालों से हो रहा है। पहले यह टैगोर पार्क स्थित व्यायाम शाला के अखाड़े में होता था, लेकिन समय के साथ टैगोर पार्क का विकास होने तथा व्यायामशाला का स्वरूप बदलने के कारण यहां जगह कम पड़ने लगी। कुश्ती के प्रति लोगों का रुझान को देखते हुए आयोजकों ने रघुराज स्कूल में दंगल का आयोजन शुरू किया।  

Created On :   29 July 2017 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story