- Home
- /
- अमरावती वायगांव से आष्टी मार्ग पर...
अमरावती वायगांव से आष्टी मार्ग पर "दि बर्निंग ट्री' से खतरा

डिजिटल डेस्क, टाकरखेडा संभू (अमरावती)। अपने खेत का मेढ़ साफ करने के चक्कर में खेत की फसल काटने के बाद जमा होनेवाला कचरा जलाने के समय खेत मालिकों द्वारा सुरक्षा नहीं बरतने के कारण वायगांव से आष्टी मार्ग पर पेड़ भी जल रहे हैं। फलस्वरूप इस मार्ग से आवागमन करनेवाले वाहन चालक के लिए खतरा निर्माण हो गया। किंतु इस गंभीर मुद्दे की ओर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है। ग्रीष्मकाल शुरू होने के बाद किसान खेत की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। इस समय खेत का मेढ़ साफ करते समय आसान तरीका अपनाते हुए वहां जमा होनेवाली कचरे को आग लगा देते हैं। इसी तरह वायगांव से आष्टी के बीच कुछ किसानों द्वारा खेत में जमा कचरा जला के कारण वहां से नजदीक रहनेवाले पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। यह अधजले पेड़ गिरकर रास्ते पर गिरने का डर निर्माण हुआ। इस मार्ग पर एक-दो नहीं बल्कि अनेक पेड़ इस तरह जल चुके हैं। किंतु इस ओर गंभीर मुद्दे की ओर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा अनदेखी किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जगह-जगह जलनेवाले इन पेड़ों को लगी आग बुझाने के लिए दमकल विभाग व पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं इस मार्ग से आवागमन करनेवाले लोगों की जान भी खतरे में आ जाती है।
Created On :   13 May 2022 1:23 PM IST