नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का खतरा: 12  जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

Danger of new variant Delta Plus: Lockdown extended till 12th July
नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का खतरा: 12  जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का खतरा: 12  जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना का संक्रमण भले ही कम हुआ है, लेकिन शासन-प्रशासन अभी लॉकडाउन में छूट देने के पक्ष में नहीं है। कोरोना गाइड लाइन पूर्ववत जारी रहेगी।  जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के खतरे को देखते हुए जिले में लॉकडाउन 12 जुलाई तक बढ़ा दिया है। 5 जुलाई से 12 जुलाई की सुबह 7 बजे तक जो गाइड लाइन जारी की है, उसके मुताबिक कोई नई बंदिश नहीं है आैर नियम-शर्तों में भी कोई ढील या राहत नहीं दी गई है। जरूरी दुकानें सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) सुबह से शाम 4 बजे तक खुलेंगी। धार्मिक स्थल व स्कूल, कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे। ई कामर्स से जुड़े कामकाज नियमित जारी रहेंगे। शहर में भी लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा। 

ये खुले रहेंगे : सोमवार से शुक्रवार तक एमुजमेंट पार्क, बोटिंग, लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, स्टडी रूम, आधार कार्ड सेेंटर, स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ वर्कर्स, गोरेवाड़ा जंगल सफारी, महाराजबाग जू, बॉटनिकल गार्डन, पेंच टाइगर रिजर्व, गवर्नमेंट-सेमी गवर्नमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुले रहेंगे। 

रेस्टोरेंट सप्ताह में 5 दिन: दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, बियर बार, वाइन शॉप व देेसी शराब की दुकानें सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार हर दिन शाम 4 बजे तक शुरू रहेंगे। शाम 4 बजे के बाद केवल होम डिलीवरी हो सकेगी। शनिवार व रविवार को दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, बियर बार व वाइन शॉप बंद रहेंगे। 

स्कूल, कॉलेज बंद : स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस, शिक्षा संस्थाएं, तरणताल, मॉल्स, थिएटर, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज में प्रशासनिक कामकाज हो सकेगा। 

परीक्षा होगी : स्कूल में परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रशासनिक आस्थापना, ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन मीटिंग हो सकेगी।

50 फीसदी क्षमता के साथ  : मैन्युफैक्चरिंग, इसेंसिएल गुड्स, उद्योग, क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर 50 फीसदी क्षमता के साथ नियमित शुरू रहेंगे। शादी में हॉल की क्षमता के 50 फीसदी या अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। 3 घंटे में शादी निपटानी होगी। मातम में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। निजी आस्थापना व ऑफिस भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक ही खुले रहेंगे।
 

Created On :   3 July 2021 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story