साइरस मिस्त्री की जान लेनेवाले सड़क हादसे में जख्मी दरियस पंडोल को मिली अस्पताल से छुट्टी

Darius Pandol, who was injured in the road accident that killed Cyrus Mistry, was discharged from the hospital
साइरस मिस्त्री की जान लेनेवाले सड़क हादसे में जख्मी दरियस पंडोल को मिली अस्पताल से छुट्टी
महाराष्ट्र साइरस मिस्त्री की जान लेनेवाले सड़क हादसे में जख्मी दरियस पंडोल को मिली अस्पताल से छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने उद्योगपति और टाटा संस के अध्यक्ष रहे साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान लेने वाले सड़क हादसे में जख्मी दरियस पंडोले को करीब दो महीने बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दुर्घटनाग्रस्त कार चला रहीं डॉ अनाहिता पंडोले अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है। उनकी हालत में काफी सुधार है और उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। गुजरात से मुंबई आ रहे साइरस मिस्त्री की कार पालघर जिले में सूर्या नदी पर स्थित पुल के डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अनाहिता और उनके पति दरियस बुरी तरह जख्मी हुए थे। इसी साल 4 सितंबर को हुए हादसे के बाद दोनों को वापी के रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए मुंबई स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों को उनके हाथ और चेहरे की सर्जरी करनी पड़ी साथ ही चोट गंभीर होने के चलते उन्हें संक्रमण का भी सामना करना पड़ा। पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के 54 दिन बाद उन्हें शुक्रवार को डॉक्टरों ने घर जाने की इजाजत दे दी।       
 

Created On :   28 Oct 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story