अंधेरे में गांव, ग्रामीणों ने की पावर हाउस में तोड़फोड़

dark In village, Subversion of the villagers in power house.
अंधेरे में गांव, ग्रामीणों ने की पावर हाउस में तोड़फोड़
अंधेरे में गांव, ग्रामीणों ने की पावर हाउस में तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। चावपानी के ग्रामीणों ने पावर हाउस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने पावर हाउस में रखे दस्तावेजों में भी आग लगा दी। दरअसल 40 गांवों के लोग पिछले 15 दिनों से बिजली कटौती से परेशान थे। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई की। कार्रवाई न होते देख 50 से ज्यादा किसान शनिवार-रविवार रात लाठी-डंडे लेकर पावर हाउस पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर वहां से भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से चावलपानी पावर हाउस के तीन फीडर चावलपानी, जमुनिया एवं बम्हनी क्षेत्र में बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान है। उन्हें धान का रोपा लगाने के लिए पानी की जरूरत है और विद्युत मंडल पर्याप्त बिजली नहीं दे रहा है। बीते 15 दिन से एक फेस पर ही बिजली दी जा रही थी, जिससे किसानों का गुस्सा भड़क गया। चावलपानी सहित खापासानी व केवलारी के किसानों ने पावर हाउस पर हमला कर दिया।

चावलपानी जेई द्वारकाप्रसाद प्रजापति का कहना है कि 11 केवी में फाल्ट आने से सुधार कार्य के लिए 15 मिनट का परमिट लिया गया था। इस दौरान बिजली बंद होने से आक्रोशित लोगों ने चावलपानी सब स्टेशन आकर तोड़फोड़ की और दस्तावेजों में आग लगा दी। जिसकी शिकायत माहुलझिर थाने में की गई है।  

Created On :   30 July 2017 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story