पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत और मां-बेटा घायल

daughter and father died in road accident between bike and pick-up in satna
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत और मां-बेटा घायल
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत और मां-बेटा घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत कतकोन के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आई बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक और उसकी बेटी की मौत हो गयी जबकि पत्नी और बेटा घायल हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजा भइया अहिरवार पुत्र संतोष 35 वर्ष निवासी नौखड थाना सिंहपुर अपनी पत्नी निशा अहिरवार 30 वर्ष,पुत्री प्रतिज्ञा 12 वर्ष और पुत्र लल्लू 7 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19-6001 पर सवार होकर गिंजारा से नौखड जा रहा था।

मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे जैसे ही कतकोन तिराहे पर पहुंचे तभी सिंहपुर की तरफ से आई पिकअप क्रमांक यूपी 71 टी-6445 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चारो लोग बाइक समेत गिर गए उधर पिकअप बेकाबू होकर खेत में घुस गयी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर सिंहपुर थाना प्रभारी डीआर शर्मा और नागौद से उपनिरीक्षक मुकेश डेहरिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में गंभीर चोट आने पर राजा भइया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि बेटी प्रतिज्ञा की मौत नागौद अस्पताल ले जाते समय हो गयी। वहीं निशा और लल्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया।

कार ने मां-बेटी को मारी टक्कर
अमरपाटन थाना अंतर्र्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर पाल गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सडक़ पार कर रही मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अजय सिंह पवार ने बताया कि मंगलवार शाम गीता सोंधिया पुत्री रमेश 12 वर्ष निवासी पाल अपनी मां रानी 30 वर्ष और भाई शिवम 11 वर्र्ष के साथ मंगलवार शाम करीब 5 बजे घर जाने के लिए सडक़ पार कर रही थी। तभी रीवा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया। जिससे बालिका घायल हो गयी वहीं रानी को भी चोटे आई जबकि बालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। वहीं वाहन चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी को हादसे की खबर लगी तो अपने वाहन से मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल ले आए। साथ ही कार चालक की तलाश शुरु कर दी।

Created On :   29 Aug 2018 8:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story