- Home
- /
- 4 साल की बच्ची की जिद, मां ने...
4 साल की बच्ची की जिद, मां ने शौचालय बनवाने बेचा मंगलसूत्र

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। बच्चे जिद कर अक्सर अपनी बात मनवा ही लेते हैं। लेकिन मोताला तहसील के गांव चिंचपुर की रहने वाली एक बच्ची की जिद ने तो स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों में अलख ही जगा दी। नूतन धोरण अपने घर में शौचालय बनवाने की जिद पर अड़ गई और तब तक नहीं मानी, जब तक उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री सदाभाऊ खोत ने उसका सम्मान किया। साथ ही सोमवार को जिलापरिषद ने सीईओ षण्मुखराजन ने नन्हीं नूतन का हौंसला बढ़ाया।
मां ने बेच दिया मंगलसूत्र
यूं तो गांव में किसी के घर में शौचालय नहीं है। लेकिन बच्ची की जिद पर घर में शौचालय बनाना इतना आसान भी नहीं था। नूतन बार-बार जिद को देखकर मां-बाप का दिल पसीज गया। घर में इतने पैसे नहीं थे कि शौचायल बनाने का खर्च उठाया जा सके। ऐसे में मां ने अपना मंगलसूत्र ही बेच दिया। जिससे जो पैसे आए उसकी मदद से शौचालय बनाया गया।
स्कूल से मिली प्रेरणा
नूतन को एक दिन विद्यालय जानकारी मिली। बस, तब से उसने ठान ली कि घर में शौचालय बनवाना जरूरी है। इधर जलापूर्ति तथा स्वच्छता मंत्री नूतन के बारे में सुनकर सब दंग रह गए। बाद में वे नूतन को लेकर जिले के दौरे पर निकले और हातणी में उसी के हाथों शौचालयों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करवाया। साथ ही नूतन को जिले की स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया।
Created On :   6 Sept 2017 6:47 PM IST