- Home
- /
- बेटी की डोली उठनी थी, उठी घर से तीन...
बेटी की डोली उठनी थी, उठी घर से तीन अर्थियां- जानिए एक परिवार की दर्दभरी दास्तां

डिजिटल डेस्क, कुमरम भीम (आसिफाबाद)। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं, सभी रस्में लगभग पूरी हो गईं थीं, बस लगन होनी थी और फिर विदाई, लेकिन इससे एक दिन पहले दुल्हन की मां ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर खुदकुशी कर ली। यह दर्दनाक घटना खम्मम जिला में घटी। घर में शादी की शहनाई बजने की बजाए घर में मातम छा गया। मां ने अपनी दो बेटियों के साथ खुदकुशी की। मिली जानकारी के मुताबिक खम्मम जिला के राघव थिएटर के समीप एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह तय हुआ। इस महीने के 11 दिसंबर को प्रकाश नामक शख्स की बेटी का विवाह होने वाला था।
प्रकाश सोने की दुकान में काम करता है। प्रकाश की पत्नी और दो बेटियां परिवार का पालन पोषण करने के लिए टेलरिंग का काम करती थीं। बगैर दहेज के प्रकाश की बड़ी बेटी का विवाह तय हुआ और इस महीने के 11 दिसंबर को विवाह होने वाला था। जैसे जैसे विवाह नजदीक आने लगा प्रकाश के परिवार वाले आर्थिक तंगी के कारण अधिक परेशान होने लगे। बेटी के शादी के खर्च के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इस प्रकार शादी का समय नजदीक आने के कारण आर्थिक स्थिति से तंग आकर दुल्हन की मां गोविंदम्मां (49), बेटी राधिका (29), रमिया (28) ने सोने पर पॉलिश करने वाले रसायन पदार्थ पीकर आत्महत्या की। प्रकाश शादी के काम से बाहर गया थार जब घर आया तब तीनों की लाशों को देखकर उसके होश उड़ गए। मृतकों को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Created On :   10 Dec 2020 2:19 PM IST