पाकिस्तान के कराची में ही रहता है दाऊद इब्राहिम

Dawood Ibrahim lives in Karachi, Pakistan
पाकिस्तान के कराची में ही रहता है दाऊद इब्राहिम
भांजे ने ईडी को दी जानकारी  पाकिस्तान के कराची में ही रहता है दाऊद इब्राहिम

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए अपने बयान में यह जानकारी दी है। अलीशाह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है। हसीना पारकर की जुलाई 2014 में मौत हो चुकी है। अलीशाह ने जांच एजेंसी से यह भी दावा किया कि दाऊद उसके और परिवार के दूसरे लोगों से संपर्क में नहीं है लेकिन दाऊद की पत्नी और उसकी मामी महजबीन और मामा ईद जैसे त्योहारों के समय उसकी पत्नी आयशा और बहनों से फोन पर बात करती हैं।  अलीशाह ने ईडी को बताया कि मेरे मामा दाऊद इब्राहिम साल 1986 तक दक्षिण मुंबई की डांबरवाला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित घर में रहते थे। लेकिन मेरे जन्म से पहले ही वे कराची चले गए। मैंने रिश्तेदारों और दूसरे लोगों से सुना है कि दाऊद कराची में है। वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि जब केंद्र सरकार को पता चल गया है कि दाऊद कहां है तो उसे वहां जाकर पकड़ा क्यों नहीं जा रहा है। वहीं उन्होंने दाऊद गिरोह से संबंधों और मनी लांडरिंग के आरोप में जेल में बंद राज्य के मंत्री नवाब मलिक का भी बचाव किया और कहा कि जहां तक मुझे पता है नवाब मलिक का दाऊद से कोई सीधा संबंध नहीं है। एक पुराना जमीन के सौदे का मामला है जिसे अलग रंग दे दिया गया है। आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। हमें भरोसा है कि नवाब मलिक निर्दोष हैं।  

Created On :   24 May 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story