- Home
- /
- बालाघाट :कुएं में मिला महिला का शव,...
बालाघाट :कुएं में मिला महिला का शव, दो मौतो से फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। लालबर्रा क्षेत्र में मंगलवार को दो बड़ी घटनाओं ने सनसनी मचा दी। कनकी के पास मांझापुर मार्ग पर एक व्यापारी के खेत में बने कुएं में नवविवाहिता का शव मिला तो दूसरी ओर बोट्टा हजारी में खेत से किसान का शव मिलने की घटना ने सनसनी मचा दी। जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल अलग-अलग घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी गई। जहां पुलिस ने शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
नवविवाहिता माधुरी का कुएं में मिला शव
बताया जाता है कि बीते अप्रैल माह में मांझापुर से किरनापुर थाना अंतर्गत देवगांव में ब्याही गई माधुरी पति अजय गोंदुड़े ने मांझापुर मार्ग पर बने एक खेत के कुंये में कूदकर आत्महत्या कर ली। जो घटनास्थल नवविवाहिता के मायके से महज आधा किलोमीटर दूर है। नवविवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लगभग 25 वर्षीय नवविवाहिता के कुएं के पास मिली चुनरी और चप्पल के आधार पर जब कुंये में तलाश की गई तो कुंये से माधुरी का शव निकाला गया। बताया जाता है कि वह बीती रात लगभग 2-3 बजे के बाद घर से अकेली निकली थी। सुबह जब परिजनों को नहीं दिखाई दी तो उसने उसकी तलाश की। घटना की जानकारी के बाद नवविवाहिता होने से घटनास्थल पर नायब तहसीलदार और एसडीओपी लोकेश मार्काे घटनास्थल पहुंचे। जहां शव स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के बाद एएसआई कलशराम उईके एवं हमराह स्टॉफ द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही की गई। मृतिका के शव का अंतिम संस्कार उसके मायके में ही हुआ। बहरहाल मामले की जांच के बाद ही नवविवाहिता के मौत की वास्तविकता का पता चल पायेगा।
खेत में मिला किसान का शव
दूसरी बड़ी घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र के बोट्टेहजारी से सामने आया। जहां रात में खेत की रखवाली करने गया किसान आज सुबह खेत में मृत हालत में मिला। घटना की जानकारी के बाद लालबर्रा थाना से घटनास्थल पहुंचे प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर वामनकर ने घटनास्थल से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर रजक की मानें तो बोट्टेहजारी निवासी किसान 35 वर्षीय नीलकंठ पिता सुखराम ठाकरे कल शाम खेत में लगाई गई सब्जी, भाजी की फसल की रखवाली करने खेत गया हुआ था। रात वह वहीं सो गया था। जिसका सुबह शव परिजनों ने देखा। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि 15 जनवरी की शाम ही किसान नीलकंठ ने खेत में लगी फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था, संभवतः उसके प्रभाव में आने से उसकी मौत हो गई।
Created On :   16 Jan 2018 10:58 PM IST