खेलते-खेलते लापता हुई बालिका का शव पानी की टंकी में मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेसा क्षेत्र में घर के पास खेल रही 5 साल की बालिका अचानक गायब हो गई थी, जिसका शव शुक्रवार को घर से 200 मीटर की दूरी पर दूषित पानी की टंकी में पाया गया है। पड़ोसियों के अनुसार गुरुवार की रात में भी शक के चलते परिजनों ने पानी की टंकी के अंदर तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। घटना की सूचना मिलने पर बेलतरोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव काे बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया।
बोल नहीं सकती थी
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता सकेगी। बता दें गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे बालिका खेलते-खेलते घर के पास से गायब हो गई। यह बालिका बोल नहीं सकती थी और 4 बहनों में सबसे छोटी थी। उसके माता-पिता छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। वह नागपुर में काम की तलाश में आए थे।
Created On :   11 Feb 2023 4:09 PM IST