नाले में मिला ठाणे के लापता जौहरी का शव 

Dead body of Thanes missing jeweler found in drain
नाले में मिला ठाणे के लापता जौहरी का शव 
अपहरण का संदेह नाले में मिला ठाणे के लापता जौहरी का शव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महानगर से सटे ठाणे से लापता हुए 40 वर्षीय जौहरी का शव शहर में एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि उसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। उन्होंने बताया कि भारत जैन की बेहद सड़ी-गली लाश कलवा नाले से बरामद हुई। नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जैन की शहर में आभूषण की दुकान थी। वह 15 अगस्त को लापता हो गया था और उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी दुकान के पास से लिए गए सीसीटीवी फुटेजों की जांच के बाद, यह सामने आया कि कुछ लोगों ने उसे अगवा किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने कहा, “इस बीच, कलवा नाले में एक बेहद सड़ी-गली लाश मिली। मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। जब जैन के परिजन को शिनाख्त के लिए बुलाया गया तो उन्होंने उसके कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर उसकी पहचान की।” उन्होंने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है और हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।  

Created On :   21 Aug 2021 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story