दो दिन से लापता ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथी का शव मिला

dead body of Tractor driver Santosh  and Haricharan Sahu found
दो दिन से लापता ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथी का शव मिला
दो दिन से लापता ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथी का शव मिला

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/बक्सवाहा । नगर परिषद बक्सवाहा में ट्रैक्टर चालक संतोष पिता बिहारीलाल पटेल उम्र 36 वर्ष और उसके साथी हरिचरन साहू पिता हल्लू साहू उम्र 35 वर्ष की दो दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। दोनों युवकों का शव नगर परिषद के मंगलभवन के समीप ट्रैक्टर के नीचे दवा मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक और उसके साथी की मौत ट्रैक्टर पलटने की वजह से हुई है। हैरानी इस बात की है कि दो दिन से दोनों लोगों का शव मंगलभवन के समीप ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। उल्टे नगर परिषद द्वारा पुलिस में चालक और ट्रैक्टर के गुमने की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। हादसे के बारे में तब पता चला जब सुबह मंगलभवन में चल रहे निर्माण कार्य में काम करने के लिए मजदूर पहुंचे। अगर मजदूर नहीं पहुंचते तो पता भी नहीं चलता। कि हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसके साथी की मौत हो गई है।

ट्रेक्टर खड़ा करते समय हुआ होगा हादसा
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक मंगलभवन के पास ट्रैक्टर खड़ा करने के लिए गया था। क्योकि नगर परिषद के सभी वाहनों को मंगलभवन के पास ही खड़ा किया जाता है। जिस जगह पर वाहनों को खड़ा किया जाता है उसी के पीछे दस फिट की गहरी खाई बनी हुई है। माना जा रहा है कि जब दोनों लोग ट्रैक्टर खड़ा करने गए होंगे उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रि होकर पलट गया जिसमें दबकर दोनों लोगों की मौत हो गई।

भाई की हो चुकी थी सड़क हादसे में मृत्यु
बताया जा रहा है कि संतोष पटेल के सगे भाई गोविंद पटेल की कुछ दिनों पहले हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद संतोष के जिम्मे
ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। संतोष की मौत के बाद से उसके घर मे मातम छाया हुआ है। उसके बच्चे और परिवार के लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि संतोष अब इस दुनिया में नहीं रहा।

 

Created On :   8 Jan 2019 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story