मृत महिला को मिली टीकाकरण की दूसरी खुराक,बेटे के मोबाइल फोन से हुआ खुलासा

Dead woman gets second dose of vaccination in UP
मृत महिला को मिली टीकाकरण की दूसरी खुराक,बेटे के मोबाइल फोन से हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश मृत महिला को मिली टीकाकरण की दूसरी खुराक,बेटे के मोबाइल फोन से हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, झांसी। एक बुजुर्ग महिला की कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक के एक सप्ताह बाद मौत हो गई थी। दरअसल अब उनके बेटे के मोबाइल फोन पर मैसेज आया है कि उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है। सोमवार को यह मामला सामने आने के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। खबरों के मुताबिक मृतक 67 वर्षीय महिला को पहली खुराक अप्रैल 2021 में मिली थी और करीब एक हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई थी।

उनके बेटे को 9 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिला, जिसके माध्यम से उनकी मां को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया था। मैसेज में बताया गया कि महिला को दूसरी बार टीका लगाया गया है। यह घटना राजघाट शहरी पीएचसी में हुई जहां इसाईटोला कॉलोनी की रहने वाली महिला को वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी। डीआईओ रविशंकर ने कहा कि उन्होंने पीएचसी प्रमुख डॉ तृप्ति पाराशर और एएनएम ज्ञान देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो उस समय ड्यूटी पर थी।

उन्होंने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लिपिकीय गलती थी या जानबूझकर की गई थी। इसका जवाब मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   14 Dec 2021 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story