- Home
- /
- लेन-देन के विवाद में जानलेवा हमला,...
लेन-देन के विवाद में जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोडफ़ोड़, दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बीती रात रुपए के लेनदेन में हुए विवाद में डेढ़ दर्जन गुन्डों ने कार सवार 4 युवकों पर लॉठी, तलवार और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना नाका उमरी निवासी यज्ञेश अग्निहोत्री पुत्र वाइके अग्निहोत्री 30 वर्ष ने कोलगवां में रहने वाले रवि गुप्ता को कुछ रकम उधार दी थी। जिसे वह वापस मांग रहा था।
पैसे देने को बुलाया फिर कर दिया हमला
यज्ञेश अग्निहोत्री ने रवि को फोन कर पैसे देने का तगादा किया तो रवि ने बांधवगढ़ कॉलोनी आकर पैसे ले जाने की बात कही। लिहाजा रात वह करीब 10 बजे अपने साथियों संदीप अग्निहोत्री पुत्र अरूण 36 वर्ष, पंकज उरमलिया पुत्र गोमती प्रसाद 37 वर्ष और अस्सू गर्ग ददुला 42 वर्ष निवासी उसके साथ कार क्रमांक एमपी 19 टी 4079 से बताई गई जगह पर पहुंच गया, जहां आरोपी रवि ने अपने साथियों मिक्की सरदार, हनी सरदार, गुड्डू पांडेय समेत डेढ़ दर्जन लोगों के साथ उस पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने उन्हें कार से उतरने का भी मौका नहीं दिया और रॉड, लॉठी, तलवार और पत्थरों से हमला करने लगे।
पुलिस पहुंची तो बची जान
इसी बीच किसी ने डायल 100 पर खबर दे दी तो एफआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर हमलावर भाग निकले, जिनमें से 2-3 आरोपियों को खदेडकऱ पकड़ लिया गया। वहीं हमले में घायल यज्ञेश व उसके साथियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
Created On :   5 Jun 2018 2:33 PM IST