मास्क न पहनने की बात पर भाइयों पर जानलेवा हमला 

Deadly attack on brothers for not wearing masks
मास्क न पहनने की बात पर भाइयों पर जानलेवा हमला 
मास्क न पहनने की बात पर भाइयों पर जानलेवा हमला 

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मास्क न पहनने पर टोंकने से नाराज चार आरोपियों ने दो भाइयों समेत तीन लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में जख्मी एक शख्स की हालत गंभीर है। वारदात मुंबई के चेंबूर इलाके में हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है लेकिन कई लोग इसका पालन नहीं कर रहें हैं।

रविवार को चेंबूर के नागेवाड़ी इलाके में स्थित राहुल नगर झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले नवनीत राणा ने कुछ लोगों को बिना मास्क पहने सब्जी खरीदते देखा तो आपत्ति जताई। तुरंत हुए विवाद के बाद आरोपी चले गए। लेकिन रात साढ़े आठ बजे के करीब आरोपी हथियारों के साथ नवनीत की तलाश में उनके घर के पास पहुंचे। इस दौरान नवनीत तो नहीं था लेकिन उसका भाई कीर्तिसिंह राणा अपने दोस्त मसूद शेख के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान चार आरोपियों ने कीर्तिसिंह और उसके दोस्त को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। नवनीत का तीसरा भाई इंदरसिंह दोनों को बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके सिर पर तलवार और पीठ पर चाकू से वार कर दिया। बुरी तरह जख्मी इंदरसिंह को राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

 

Created On :   4 May 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story