- Home
- /
- व्यापारी व उनके पुत्र पर जानलेवा...
व्यापारी व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला, बंद रहा मॉल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के श्याम चौक स्थित जे.डी. मॉल (जोशी मार्केट) में 5 से 6 हमलावरों ने दुकान संचालक और उसके बेटे पर लाठियों से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के विरोध में संतप्त व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम चौक परिसर में जे.डी. मॉल में प्रदीप मोहनलाल मतानी का लेडिज च्वाइस नामक दुकान है। मंगलवार की रात 9 बजे के दौरान प्रदीप अपनी दुकान पर मौजूद थे। उनका बेटा प्रथम मतानी भी उनके साथ उपस्थित था। पिता-पुत्र दुकान में थो कि कुछ समय बाद मार्केट की ऊपर की मंजिल पर एक दुकानदार ने उसकी दुकान के खंभेे पर एक फलक लगाया।
दुकान के सामने फलक लगाए जाने से प्रदीप मतानी संतप्त हो गए और उन्होंने फलक लगानेवाले को फटकार लगाई। केवल इसी बात को लेकर फलक लगानेवाले दुकान संचालक और उसके साथियों ने नीचे उतरकर प्रदीप मतानी पर लाठी से हमला कर दिया। अपने पिता को बचाने के लिए दौड़े प्रथम के साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में प्रदीप घायल हो गए। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। प्रदीप मतानी और संबंधित दुकान संचालक की ओर से िशकायत दर्ज कराई गई। लेकिन इस घटना के बाद मार्केट में सभी व्यापारियों में तीव्र असंतोष व्याप्त हो गया। इस घटना के विरोध में बुधवार 16 मार्च को मॉल के सभी व्यापारी जमा हो गए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए यह मार्केट पूरा दिन बंद रखा गया।
Created On :   17 March 2022 2:40 PM IST