प्रेमिका के बॉस पर किया चाकू से जानलेवा हमला

Deadly attack on girlfriends boss with a knife
प्रेमिका के बॉस पर किया चाकू से जानलेवा हमला
अमरावती प्रेमिका के बॉस पर किया चाकू से जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती।   राजापेठ थाना क्षेत्र के देवरणकर नगर चौक पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के बॉस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बीचबचाव करने दौड़ी प्रेमिका पर भी चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया है। इस घटना से परिसर में सनसनी फैली  है।  मामले में राजापेठ पुलिस ने आरोपी युवक अर्जुन नगर निवासी राहुल खडसे के खिलाफ  भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी राहुल खडसे नामक युवक ने उसकी कथित प्रेमिका के बाॅस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस समय बॉस को बचाने दौड़ी राहुल की प्रेमिका पर भी उसने चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना को लेकर घायल युवती की सहेली ने राजापेठ थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वे एक्सीस बैंक में नोकरी करती है। जख्मी युवती उनके बॉस जीतेंद्र भादे और वह 29 अक्टूबर को मंथ एंड की पार्टी कर देवरणकर नगर पहंुचे। उसी समय राहुल खडसे उसकी प्रेमिका के घर गया। वह अपने घर पर नहीं थी। राहुल ने उसे फोन पर संपर्क किया। तब उसने फोन नहीं उठाया। जिससे राहुल इस युवती की तलाश में देवरणकर नगर में गया, तब शंतनु ठाकरे नामक व्यक्ति की चौपहिया में जीतेंद्र भादे व वह युवती बैठी थी। उसी समय राहुल वहां पहंुचा और उसके साथ में बैठा व्यक्ति कौन है? ऐसा पूछते हुए राहुल ने अपनी जेब से चाकू निकालकर जीतेंद्र के पेट में घोंप दिया। इस बीच अपने बॉस को बचाने राहुल की प्रेमिका ने बीचबचाव किया,तो उसने उस पर भी चाकू से वार किए। इस दौरान कहा कि प्रेम में तुने मेरे साथ धोखा किया है। इस तरह दोनों पर हमला कर वह वहां से भाग निकला। पश्चात दोनों घायलों को वहां उपस्थितों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया और राजापेठ पुलिस ने राहुल खडसे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में राहुल ने कहा कि प्रेमिका उसके रिश्ते में आती है और पिछले पांच वर्ष से उनके बीच प्रेमसंबंध चल रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी प्रेमिका का बर्ताव कुछ बदलसा गया था। इस कारण उसने प्रेमिका के नए मित्र बननेवाले उसके बॉस पर हमला किया है। ाजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Created On :   31 Oct 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story