- Home
- /
- मुंहबोली बहन से बात करने पर जानलेवा...
मुंहबोली बहन से बात करने पर जानलेवा हमला, युवक घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंहबोली बहन के घर आने-जाने व उससे बातचीत करने वाले युवक पर बस्ती के तीन युवकों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया है। घायल प्रकाश देवानंद मेश्राम (23) की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपी अनिकेत वानखेड़े, प्रणय और आकाश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
सिर और कमर पर किया वार
नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी प्रकाश देवानंद मेश्राम ने बस्ती की एक युवती को अपनी बहन माना है। उससे हमेशा बात करते रहता है और उसके घर पर आता-जाता है। यह बात आरोपी अनिकेत वानखेड़े और उसके साथी प्रणय एवं आकाश को पसंद नहीं है। इस बात पर 18 मई को प्रकाश के साथ अनिकेत, आकाश और प्रणय ने विवाद किया, तो प्रकाश ने विरोध जताया, तो अनिकेत ने प्रकाश की कमर के पीछे और सिर पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया। अनिकेत के दोनों दोस्तों ने प्रकाश के साथ मारपीट की। घायल प्रकाश की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपी अनिकेत वानखेडे और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामूली विवाद में चाकू और तलवार से हमला
नंदनवन और जरीपटका क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर चाकू और तलवार से हमला करने की दो घटनाएं सामने आई हैं। नंदनवन में बेकरी में केक लेने आए तीन आरोपियों ने बेकरी संचालक द्वारा लॉकडाउन में बेकरी बंद होने की बात कहने पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। दूसरी घटना जरीपटका क्षेत्र में हुई। दोपहिया वाहन को हटाने की बात पर तलवार से हमला किया गया है।
बेकरी संचालक पर किया हमला
पुलिस के अनुसार नंदनवन क्षेत्र में के.एम.सी. बेकरी के सामने आदर्श नगर, आदिवासी ले-आउट निवासी नवशाद खान रसीद खान (28) गत 18 मई को घर पर मौजूद थे। इस दौरान आरोपी रमजान उर्फ भोकन्या (30) निवासी बेसा पावर हाउस अपने दोस्त कालू उर्फ कसाई कुरेशी (30) ताजबाग व जब्बार बेकरी संचालक नवशाद खान के घर पर केक लेने गए। नवशाद ने उनसे कहा कि लॉकडाउन होने के कारण बेकरी बंद है। इस बात पर आरोपी, नवशाद के साथ विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर रमजान ने चाकू से नवशाद के हाथ पर वार कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। घायल नवशाद ने नंदनवन थाने में शिकायत की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वाहन हटाने की बात पर हुआ आक्रोशित
जरीपटका के मठ मोहल्ला इंदोरा, अंबादे आटा चक्की के पास रहने वाले रितेश कृपाशंकर सहारे (41) पर उसके पड़ोसी आविष्कार अश्विन वासनिक (21) ने गत 18 मई की रात तलवार से हमला कर उसका दाहिना हाथ जख्मी कर दिया। रितेश सहारे के मकान की कंपाउंड वाल लकड़ी की है। उसी कंपाउंड वॉल से आविष्कार ने अपनी दोपहिया वाहन टिकाकर खड़ाा किया था। रितेश ने आविष्कार को दोपहिया वाहन हटाने के लिए कहा, तो वह चिढ़ गया और गुस्से में आकर रितेश पर तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया। रितेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जरीपटका पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   20 May 2021 1:29 PM IST