- Home
- /
- हमालपुरा में दो युवकों पर जानलेवा...
हमालपुरा में दो युवकों पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत हमालपुरा के शिवाजी चौक पर सड़क किनारे खड़े दो युवकों का अज्ञात वाहन सवार चार युवकों के साथ शाब्दिक विवाद हुआ। गाली-गलौज के बाद यह विवाद मारपीट में तब्दील होने के बाद वाहन सवार अज्ञात चार युवकों ने हमलापुरा में रहनेवाले दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में राजापेेठ पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों हमलावरों का पता लगाकर उसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कार्तिक भाऊराव कातोड (18) बताया गया है। कार्तिक ने हमले में शामिल अपने तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बताए लेकिन आरोपी घर से फरार बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार हमलापुरा निवासी स्वप्नील शिवाजी काकडे यह उसके मित्र आकाश व योगेश के साथ हमालपुरा के शिवाजी चौक के पास मंगलवार की रात खडे थे। उस समय रास्ते के बीच में खडे अज्ञात तीन से चार युवकों के साथ उनका विवाद हुआ और मारपीट में हमालावरों में शामिल एक ने अपने पास का चाकू निकालकर स्वप्नील और मित्र आकाश पर सपासप वार कर दिए। हमले में गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। स्वप्नील के पिता शिवाजी काकडे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने यह मामला धारा 307, 504, 506, 34 के तहत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। राजापेठ की पीआई मनीष ठाकरे और उनके दल ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे और प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार बुधवार की रात बेलपुरा में रहनेवाले कार्तिक कातोड को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के पीआई मनीष ठाकरे, पुलिस हे.कॉ. सागर सरदार, छोटेलाल यादव, सिपाही निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, विकास गुडधे, नरेश मोहरील आदि ने की है।
Created On :   2 Sept 2022 12:17 PM IST