दुकान में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

Deadly attack with a knife by entering the shop, know other incidents of Nagpur
दुकान में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें
क्राइम दुकान में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील थानांतर्गत दिनदहाड़े दो लोगों ने रंजिश के चलते पंक्चर बनाने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कामगार नगर निवासी कय्यूम अली समशेर अली (58) की मोमिनपुरा में पंक्चर बनाने की दुकान है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे जब वह दुकान में था, तभी रंजिश के चलते गरीब नवाज नगर निवासी हाफीज उर्फ राजा मो. शरीफ (28) और मो. शरीफ (50) ने दुकान में घुसकर कय्यूम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू कय्यूम के सिर में लगा। जांच जारी है।

कब्जे को लेकर दफ्तर से फर्नीचर और नकदी चोरी
बेलतरोड़ी थानांतर्गत कब्जा करने के इरादे से दफ्तर का सामान चुरा लिया गया। इस लेकर दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चोरी का प्रकरण दर्ज िकया गया है।  श्रीहरि नगर स्थित स्वामी समर्थ अपार्टमेंट निवासी अनिल पोटदुखे (48) है। अनिल का आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में दफ्तर है। दफ्तर पर कब्जा करने के इरादे से गुरुवार को सुबह 11 बजे आतिश तारेकर (27), दत्त नगर निवासी ने दफ्तर का ताला तोड़ा और वहां से फर्नीचर तथा 25 हजार रुपए नकद एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। इसे लेकर अनिल और आतिश के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आतिश के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है।

विष्णु वैभव अपार्टमेंट के फ्लैट से 2.25 लाख के आभूषण चोरी
कोतवाली थानांतर्गत झंडा चौक स्थित एक अपार्टमेंट से चोर ने आभूषण उड़ाए दिए। गुरुवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। झंडा चौक स्थित विष्णु वैभव अपार्टमंेट निवासी सुदर्शन बारापात्रे (55) की अलमारी से गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गया। आभूषणों की कीमत 2.25 लाख रुपए बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। जांच जारी है।

व्यापारी की कार चालक ले भागा
व्यापारी की कार उसका चालक ही लेकर भाग गया। गुरुवार को लकड़गंज थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। टूर्स एंड ट्रैवल्स व्यापारी दर्शन सुरेश सारड़ा (37) है। टेलीफोन एक्सचेंज चौक में उसका  ऑफिस है। 26 सितंबर 2021 की शाम को उसने चालक वसीम शाकिर अंसारी (30), माजरी निवासी को इनोवा कार (एम.एच.-40-ए.सी.-0585) दी थी, लेकिन  वसीम अभी तक कार वापस लेकर नहीं लौटा है। जिससे मामला थाने पहुंचा।

झांसा देकर महिला से 6 लाख रुपए की ठगी, प्रकरण दर्ज
 दुकान का कमरा िकराए पर देने का झांसा देकर महिला को ठग लिया गया। इससे महिला को लाखों रुपए से चूना लगा है। तहसील थाने में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। पीली मारबत चौक, कुंभारपुरा निवासी पीड़ित अश्विनी राजपूत (29)। आरोपी अजित देवड़िया (29) और मधु देवड़िया, महल निवासी है। देवड़िया शहीद चौक स्थित अपनी दुकान का कमरा िकराए से देना चाहते थे, इसलिए अश्विनी ने उनसे संपर्क िकया। पगड़ी 8 लाख और प्रतिमाह िकराया 40 हजार रुपए देने का तय हुआ। 6 अक्टूबर से 18 नवंबर 2020 के बीच पीड़िता ने पगड़ी के 6 लाख रुपए दिए, फिर भी उसे न तो कमरा िकराए दिया और रुपए वापस किए गए है। जांच-पड़ताल के बाद शुक्रवार को अजित और मधु के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज िकया गया।

फिरौती मांगने वाली आरोपी महिला को राहत
 शहर के एक पत्रिका संपादक से 50 लाख की फिरौती मामले में घिरी महिला कर्मचारी को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने 25 हजार रुपए के पीआर बांड पर अंतरिम जमानत दी है। महिला का नाम सुजाता मसराम है, उस पर सोनेगांव निवासी नीरज श्रीवास्तव (53) को धमका कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। सीताबर्डी पुलिस थाने में महिला पर भादंवि की धारा 384 और 34 के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसने सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। इस याचिका में महिला ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने की भी प्रार्थना की थी, लेकिन सत्र न्यायालय ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार करके अग्रिम जमानत याचिका को विचाराधीन रखा था। जिसके बाद आरोपी महिला ने एड. सतीश उके के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने महिला को अंतरिम राहत देते हुए सत्र न्यायालय को अग्रिम जमानत याचिका पर 14 अक्टूबर तक फैसला देने के आदेश िदए हैं।
 

 

 

Created On :   9 Oct 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story