- Home
- /
- सेना के सेवानिवृत्त जवान के कमरे से...
सेना के सेवानिवृत्त जवान के कमरे से मिले घातक शस्त्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा क्षेत्र में सेना के सेवानिवृत्त जवान के कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कई घातक शस्त्र जब्त किया। वह रघुजीनगर में किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था। आरोपी मारुति कोठेकर के कमरे से पुलिस को छर्रे की एक बंदूक, देसी कट्टा, दो जीवित कारतूस, दो तलवारें और अन्य सामग्री मिली है। सक्करदरा पुलिस ने आरोपी मारुति गजानन कोठेकर (52) रघुजीनगर निवासी को उसके मध्यप्रदेश स्थित मोहखेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सक्करदरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सक्करदरा के वरिष्ठ थानेदार सत्यवान माने के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसे 9 मार्च तक पीसीआर मिला है। माने का कहना है कि जब्त घातक शस्त्रों के बारे में पूछने पर वह करगिल में सराहनीय कार्रवाई के लिए और धार्मिक स्थलों से भेंट स्वरूप मिलने की बात कर रहा है। उसकी बात कितनी सही है, यह सामने आ जाएगा। उसके बारे में सैनिक बोर्ड कार्यालय से जानकारी मंगाई गई है। छापेमारी के समय वह घर पर नहीं था। वह करीब 3 साल से नागपुर में रघुजीनगर में किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है।
मनपा के उड़नदस्ते में था कार्यरत
पुलिस सूत्रों के अनुसार मारुति कोठेकर सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद नागपुर मनपा के एनडीएस दस्ते में काम कर चुका है। मौजूदा समय में उसने छिंदवाड़ा के वन विभाग में कार्यरत होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस इस बारे में भी छानबीन कर रही है।
कमरे की तलाशी ली
सक्करदरा थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण धडे को 5 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि मारुति कोठेकर नामक व्यक्ति रघुजीनगर में 110/2, बिंझाणी काॅलेज के पीछे मकान में किराए से रहता है। उसके कमरे में घातक शस्त्र रखे गए हैं। पुलिस ने तलाशी लेकर मारुति के कमरे से घातक शस्त्र जब्त किया। कार्रवाई के दौरान मारुति घर पर नहीं था। उसके परिजनों ने बताया िक वह मध्यप्रदेश में मोहखेड़ा गया है। पुलिस ने मोहखेड़ा पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। पुलिस उपायुक्त डाॅ. अक्षय शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त हेमानंद नलावडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सक्करदरा थाने के वरिष्ठ थानेदार सत्यवान माने, द्वितीय पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत यादव के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर आव्हाड, राजू बस्तावडे, उपनिरीक्षक प्रवीण धडे, पुलिस नायब नितीन राऊत, हेमंत उईके, विद्याधर पवनीकर, सुनिल बेलसरे और कविता ओगारे ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   8 March 2021 1:12 PM IST