- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Death during Pesticide spraying, a family will get financial help
दैनिक भास्कर हिंदी: कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत, मजदूर के परिजन को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय हुई विषबाधा से खेतहर मजदूर मुरलीधर रामचंद्र खड़से (58) उनगांव निवासी की 16 सितंबर 2017 को मौत हो गई थी। यह घटना कामठी तहसील के उनगांव निवासी किसान अशोक बबन भांगे के खेत में छिड़काव करते समय हुई। कृषि विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके अनुसार मृतक खेतहर मजदूर मुरलीधर खड़से के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह सहायता निधि जल्द ही मृतक के परिवार को सौंपी जाएगी।
छिड़काव के दौरान विषबाधा
साल 2017 के सितंबर माह में खेत में कीटनाशक छिड़काव के दौरान किसानों में विषबाधा का प्रमाण काफी बढ़ गया था, दरम्यान सितंबर माह में कामठी तहसील के उनगांव में 2, गुमथी में 1, गादा में 2 व आजनी में 1 ऐसे कुल 6 खेत मजदूरों को खेत में काम करते समय विषबाधा होने की घटना घटी थी। प्रशासन को प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार उनगांव के मुरलीधर खड़से के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घोषित की गई है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आंधी में इंडिगो का विमान क्षतिग्रस्त, कोंढाली में बिजली गिरने से किसान की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मण्डी में किसान की मौत पर हंगामा, एक करोड़ मुआवजा की मांग पर अड़े किसान
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 दिनों तक छुट्टी मनाएंगे किसान, शिवकुमार कक्का ने सरकार पर लगाया कॉल टेपिंग का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘राइट ऑफ’ किसानों का कर्ज नहीं होगा माफ, आवेदन की 5 जून लास्ट डेट