कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत, मजदूर के परिजन को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

Death during Pesticide spraying, a family will get financial help
कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत, मजदूर के परिजन को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता
कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत, मजदूर के परिजन को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय हुई विषबाधा से खेतहर मजदूर मुरलीधर रामचंद्र खड़से (58) उनगांव निवासी की 16 सितंबर 2017 को मौत हो गई थी। यह घटना कामठी तहसील के उनगांव निवासी किसान अशोक बबन भांगे के खेत में छिड़काव करते समय हुई। कृषि विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके अनुसार मृतक खेतहर मजदूर मुरलीधर खड़से के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह सहायता निधि जल्द ही मृतक के परिवार को सौंपी जाएगी।

छिड़काव के दौरान विषबाधा
साल 2017 के सितंबर माह में खेत में कीटनाशक छिड़काव के दौरान किसानों में विषबाधा का प्रमाण काफी बढ़ गया था, दरम्यान सितंबर माह में कामठी तहसील के उनगांव में 2, गुमथी में 1, गादा में 2 व आजनी में 1 ऐसे कुल 6 खेत मजदूरों को खेत में काम करते समय विषबाधा होने की घटना घटी थी। प्रशासन को प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार उनगांव के मुरलीधर खड़से के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घोषित की गई है।

Created On :   27 May 2018 10:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story