बाघ के हमले में मौत,खेत से मिला किसान का शव

Death in tiger attack, farmers body found in farm
बाघ के हमले में मौत,खेत से मिला किसान का शव
चंद्रपुर बाघ के हमले में मौत,खेत से मिला किसान का शव

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)।  तहसील के बाेडधा में बाघ के हमले में 55 वर्षीय किसान कवडू किसन मेश्राम की मौत हो गई।  कवडू मेश्राम का शव  वैनगंगा नदी घाट के पास एक खेत से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, किसान कवडू मेश्राम रविवार की दोपहर में बैलों को धोने के लिए बोडधा की अमराई नदी घाट पर गया था। लेकिन शाम को बैल वापस आ गए पर कवडू मेश्राम रात होने के बावजूद वापस नहीं आने से रात में ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह फिर उसकी तलाश की तो उसका शव वैनगंगा नदी घाट के पास बंडू ठाकरे के खेत में मिला। आदमखोर बाघ ने शव खाया हुआ था। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है क्योंकि इस घाट के रास्ते से ही प्रतिदिन लोग गड़चिरोली आते जाते है।

 साथ ही, कई किसान अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन धान और अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं और कुछ लोग आजीविका का कोई अन्य साधन नहीं होने से महुआ फूल बीनने व अब कुछ दिनों में तेंदू पत्ते इकट्ठा करने का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन इस आदमखोर बाघ के आतंक ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। इससे पहले भी हलधा, बोड़धा और मुडझा परिसर में वाघ के हमले में कई लोग घायल और मारे जा चुके हैं, लेकिन इस घटना को वनविभाग नजरअंदाज कर रहा है। बोड़धा परिसर के इस आदमखोर बाघ का तुरंत बंदोबस्त करें नहीं तो परिसर की जनता की ओर से किसान सभा के नेतृत्व में वनविभाग कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी किसान नेता विनोद झोडगे ने दी है। इस समय घटना स्थल पर वनविभाग की पूनम ब्राम्हणे, थानेदार रोशन यादव, बोड़धा की सरपंच मनीषा झोडगे, विवाद मुक्त समिति के पूर्व अध्यक्ष धनराज ठाकरे, मेंडकी पुलिस चौकी के प्रकाश कावले उपस्थित थे।
 

Created On :   29 March 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story