मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के दत्तक ग्राम में कुपोषण से एक बालक की मौत

Death of a child by malnutrition in the adoption village of Chief Minister Devendra Fadnavis
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के दत्तक ग्राम में कुपोषण से एक बालक की मौत
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के दत्तक ग्राम में कुपोषण से एक बालक की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा गोद लिए गए धारणी तहसील के घोटा गांव में 5 वर्षीय कुपोषित बालक की मौत हो गई। कुपोषित बालक सुमीत जांभेकर का मामला 24 जून को प्रकाश में आया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने रातो-रात कुपोषित बालक को घोटा गांव से लाकर अमरावती के निजी होप नामक अस्पताल में भर्ती कराया था। इस कुपोषित बालक की शनिवार की देर रात होप अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना के बाद राज्य सरकार कुपोषण को लेकर कितनी सजग नजर आ रही है इस बात का पता चलता है। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गोद लिए घोटागांव का मामला

Created On :   2 July 2017 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story