- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Death of a fisherman drowning in dashan river chhatarpur
दैनिक भास्कर हिंदी: अपने ही जाल में उलझ गया मछलीमार - नदी में डूबन से हुई मौत

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। यहां मछली पकड़ने गया एक व्यक्ति उसी जाल में उलझ कर नदी में डूब गया जिससे वह मछली पकडने गया था । नदी में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई। अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला गांव का भगवंता ढीमर दशान नदी के घाट पर मछलियां पकडने के लिए जाल डालने गया था। जहां जाल में उसके हाथ पैर उलझने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
दिल्ली में करता था मजदूरी
जानकारी के अनुसार पिछली शाम करीब 5: 00 बजे टीला गांव का भगवंता ढीमर पिता हल्के ढीमर उम्र 58 वर्ष निवासी टीला अपनी पत्नी से दशान नदी पर मछली फंसाने के लिए जरिया लेकर गया । जरिया डालते समय भगवंता ढीमर के हाथ पैर उसी जाल में उलझने लगा । भगवंता ने जितना सुलझने की कोशिश की वह उतना ही उलझता चला गया और अंतत: हाथ पैर फंस जाने के कारण वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई । जब रात तक उसका पति घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ग्रामीणों के साथ नदी के नाव घाट पर पहुंची जहां पर उसके कपड़े एवं जूते नदी के पार रखे थे । यह देखकर पत्नी चिल्लाने लगी उसके बाद ग्रामीणों की मदद से रात भर तैराकों द्वारा भगवंता को नदी में खोजा गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला ।
दूसरे दिन मिला शव
सुबह जैसे ही भगवंता ढीमर का शव पानी में तैरने लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलीपुरा थाना पुलिस को दी । अलीपुरा थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर पुलिस बल के साथ धसान नदी के नाव घाट पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया । पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेजा गया उसके पश्चात सब परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक भगवंता ढीमर दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता था 2 माह पूर्व वह अपनी पत्नी सहित अपने निज ग्राम टीला आया था और होली के पश्चात उन्हें फिर दिल्ली जाना था, लेकिन उसकी पत्नी को यह पता नहीं था की मछली पकडऩे का माहिर होने के बावजूद उसके पति की मौत जाल में उलझने से मौत हो जाएगी । टीला गांव में भगवंता की मौत पर मातम पसरा हुआ है ।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 34 हल्का, 60 गांव को जोड़कर छतरपुर नगर नई तहसील गठित
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : छतरपुर की चार सीटों पर बागियों की फौज, पूर्व गृह राज्य मंत्री ने की बगावत
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर की नाबालिग लड़की को नोएडा ले जाकर किया गैंगरेप, आरोपी फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर : बच्चों महिलाओं पर मौसम बुखार का कहर, सैकड़ों मरीज अस्पताल में भर्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर एनकाउंटर: 31 घंटे की नाकेबंदी, 3 मिनट में मिशन पूरा