मेडिकल हास्पिटल के सामने बेहोश मिले व्यक्ति की मौत

Death of a person found unconscious in front of medical hospital
मेडिकल हास्पिटल के सामने बेहोश मिले व्यक्ति की मौत
नागपुर मेडिकल हास्पिटल के सामने बेहोश मिले व्यक्ति की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल के दहलीज पर बेहोश मिले एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल के अंदर ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गत 31 अगस्त को रात करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल के अपघात विभाग के सामने कुछ लोगों ने बेहोशी की हालत में पड़े हुए देखा। इंसानियत दिखाते हुए कुछ लोग उसे मेडिकल अस्पताल के अंदर डॉक्टरों के पास जैसे-तैसे लेकर गए, लेकिन उस इंसान की मौत हो चुकी थी। लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि मेडिकल अस्पताल की दहलीज पर पड़े बेहोश व्यक्ति की मौत हो गई। अगर कोई उसे पहले ही डॉक्टरों के पास पहुंचा देता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। वैद्यकीय विभाग की सूचना पर अजनी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संघर्षी ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   2 Sept 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story