वेणा नदी में तैरने गए युवक की डूबने से मौत

Death of a young man who went to swim in the river Vena
वेणा नदी में तैरने गए युवक की डूबने से मौत
नागपुर वेणा नदी में तैरने गए युवक की डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर, हिंगना। वेणा नदी में दोस्तों के साथ तैरने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम पवन गणेशराव बरडे (26) कुरडी वरुड़ अमरावती निवासी है।   खेत तालाब में दोस्तों के साथ तैरने गए रोशन आत्राम नामक युवक की भी पानी में डूबने से मौत हो गई थी। हिंगना इलाके में पानी के अंदर डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है।
नदी में मिला शव : पुलिस के अनुसार वानाडोंगरी, हिंगना रोड नागपुर निवासी पवन बरडे बढ़ई का काम करता था। बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के कारण वह अपने दो-तीन दोस्तों के साथ वेणा नदी में तैरने गया था। सभी दोस्त नदी में तैरने उतरे। पवन गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। वह पानी के बाहर नहीं आया, तब दोस्तों को चिंता होने लगी। पवन के दोस्तों ने हिंगना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। रात हो जाने के कारण हिंगना पुलिस बुधवार की रात में खोजबीन नहीं कर पाई। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के कुछ युवकों की मदद से पवन का शव नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

  

Created On :   2 Sept 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story