- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Death of corona patient in Akola, number reaches 77
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला में कोरोना मरीज की मौत, संख्या 77 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इलाज के दौरान खंगारपुरा परिसर के निवासी वृध्द ने दम तोड़ा है। 65 वर्षीय वृध्द को 2 मई को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट 5 मई को पाजिटिव आई थी। जिले में मृतकों का आंकड़ा 8 हो गया है, जिसमें से एक ने आत्महत्या की थी। कोरोना से 7 मौतें दर्ज की गई है, जिसमें से 5 मनपा क्षेत्र के बैदपुरा कंटेनमेंट जोन तथा 2 खैर मोहम्मद प्लाट कंटेनमेंट जोन में हुई है।बुधवार की सुबह 31 रिपोर्ट सामने आई, जिसमें से 2 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अकोला शहर जिले में अब तक 77 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें 56 एक्टिव केस हैं।
न्यू राधाकिशन प्लाट परिसर सील
अकोला शहर में काेरोना के दो नए पाजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक खैर माेहम्मद प्लाट कंटेनमेंट जोन के ताजनगर का मरीज है। वहीं दूसरा मरीज न्यू राधाकिशन प्लाट परिसर में पाया गया है। इस कारण जिला प्रशासन, मनपा प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने इस परिसर को सील करने की कार्रवाई पूर्ण की। इस नए परिसर के साथ ही अकोला मनपा क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया की संख्या 14 हो गई है। इसमें खैर मोहम्मद प्लाट, बैदपुरा, सिंधी कैम्प, कृषि नगर, अकोट फैल, जयहिंद चौक, पुराना शहर का मेहरे नगर, अकोट फैल के पास का शंकर नगर, रवि नगर, शिवर परिसर, वाशिम बायपास परिसर का कमलानगर, गुलजारपुरा, शिवनी तथा न्यू राधाकिसन प्लाट कंटेनमेंट जोन शामिल है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला में कोरोना के नए 11 मामले, पाजिटिव की संख्या हुई 75
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला: लॉकडाउन में फंसे 1212 मजदूर विशेष ट्रेन से लखनऊ की ओर रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला के देहात में घुसा कोरोना , 9 पाजिटिव, कुल हुए 64, एक्टिव 44
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला में कोरोना संक्रमित की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 5 पर
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 28 , एक की खुदकुशी समेत तीन की मौत