अकोला में कोरोना मरीज की मौत, संख्या 77 तक पहुंची

Death of corona patient in Akola, number reaches 77
अकोला में कोरोना मरीज की मौत, संख्या 77 तक पहुंची
अकोला में कोरोना मरीज की मौत, संख्या 77 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इलाज के दौरान खंगारपुरा परिसर के निवासी वृध्द ने दम तोड़ा है। 65 वर्षीय वृध्द को 2 मई को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट 5 मई को पाजिटिव आई थी। जिले में मृतकों का आंकड़ा 8 हो गया है, जिसमें से एक ने आत्महत्या की थी।  कोरोना से 7 मौतें दर्ज की गई है, जिसमें से 5 मनपा क्षेत्र के बैदपुरा कंटेनमेंट जोन तथा 2 खैर मोहम्मद प्लाट कंटेनमेंट जोन में हुई है।बुधवार की सुबह 31 रिपोर्ट सामने आई, जिसमें से 2 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अकोला शहर जिले में अब तक 77 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें 56 एक्टिव केस  हैं।

न्यू राधाकिशन प्लाट परिसर सील

अकोला शहर में काेरोना के दो नए पाजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक खैर माेहम्मद प्लाट कंटेनमेंट जोन के ताजनगर का मरीज है। वहीं दूसरा मरीज न्यू राधाकिशन प्लाट परिसर में पाया गया है। इस कारण जिला प्रशासन, मनपा प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने इस परिसर को सील करने की कार्रवाई पूर्ण की। इस नए परिसर के साथ ही अकोला मनपा क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया की संख्या 14 हो गई है। इसमें खैर मोहम्मद प्लाट, बैदपुरा, सिंधी कैम्प, कृषि नगर, अकोट फैल, जयहिंद चौक, पुराना शहर का मेहरे नगर, अकोट फैल के पास का शंकर नगर, रवि नगर, शिवर परिसर, वाशिम बायपास परिसर का कमलानगर, गुलजारपुरा, शिवनी तथा न्यू राधाकिसन प्लाट कंटेनमेंट जोन शामिल है।

Created On :   6 May 2020 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story