- Home
- /
- गेट गिरने से Security Guard की मौत
गेट गिरने से Security Guard की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:48 AM IST
गेट गिरने से Security Guard की मौत
डिजिटल डेस्क,नागपुर। रेशमबाग मैदान के पास सुरेश भट नाट्यगृह में निर्माण कार्य के दौरान, लोहे का गेट गिरने से security guard की मौत हो गई। निर्माणाधीन भवन में जुनी शुक्रवारी गांधीपुतला निवासी रामभाऊ डोईफोडे (65) security guard के रूप में कार्यरत थे। देर रात नया लोहे का गेट उन पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   22 July 2017 5:23 PM IST
Next Story