चंद्रपुर में बाघिन के शावक की मौत, हिरासत में खेल मालिक

Death of tigress cub in chandrapur maharashtra FIR on farm owner
चंद्रपुर में बाघिन के शावक की मौत, हिरासत में खेल मालिक
चंद्रपुर में बाघिन के शावक की मौत, हिरासत में खेल मालिक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए मशहूर ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के मोहर्ली बफर वनपरिक्षेत्र के भामडोली खेत में रविवार को तीन वर्ष के शावक का शव पाया गया। मृत बाघ ताड़ोबा की तारा नामक बाघिन का शावक बताया जा रहा है। यह तीन दिन पूर्व ही कुछ पर्यटकों को दिखाई दिया था। अनुमान जताया जा रहा है कि खेत की बाड़ में लगाए गए करंट से उसकी मौत हुई होगी। इस सिलसिले में वनविभाग ने खेत मालिक ऋषि नन्नावरे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

आपको बता दें कि यहां कुछ ही दिन पूर्व चंद्रपुर-गोंदिया रेल मार्ग पर ट्रेन से कट कर बाघों के 3 शावकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरी ओर बल्लारपुर बायपास मार्ग पर दुर्लभ प्रजाति के सिल्वर बीअर की दो दिन पूर्व ही मौत हो गई थी। वन विभाग ने मृत शावक का शव कब्जे में लेकर मोहर्ली की नर्सरी में लाया और वहां पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वनविभाग मामले की जांच कर रहा है।

Created On :   10 Dec 2018 12:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story