खेलते-खेलते तालाब में डूबे दो बच्चों की मौत

Death of two children drowned in the pond while playing
खेलते-खेलते तालाब में डूबे दो बच्चों की मौत
वर्धा खेलते-खेलते तालाब में डूबे दो बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, वर्धा। समुद्रपुर तहसील के शेडगांव समीप  जुनापानी परिक्षेत्र के एक खेत में खेलते समय दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर निवासी पंचभाई  का शेडगांव के जुनापानी परिक्षेत्र में खेत है। खेती काम के लिये उन्होंने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक परिवार को लाया था। यह परिवार अपने दोनों बच्चों के साथ खेत में स्थित मकान में रहता है। शाम के समय शीतल शैलेश कुमरे (5) व शिवम शैलेश कुमरे (3) खेत में स्थित तालाब में खेलते-खेलते चले गये और अचानक दोनों तालाब में डूब गये। इस दौरान उनके माता पिता शैलेश कमल कुमरे व सोनू शैलेश कुमरे खेत में काम कर रहे थे। देर शाम तक दोनों बच्चे घर पर नही दिखने के कारण दोनों ने खोजबीन शुरू की। तब दोनों बच्चों की लाश तालाब में दिखी। घटना की जानकारी समुद्रपुर पुलिस को दी गई।  पुलिस ने पंचनामा कर दो शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Created On :   4 April 2022 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story